Simple Arabic Mehndi Designs: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाले लेटेस्ट सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स

Simple Arabic Mehndi Designs : 5 मिनट में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं यहाँ देखें लेटेस्ट स्टाइलिश और यूनिक अरेबिक डिजाइन आइडियाज जो इस साल ट्रेंड में हैं.

By Shinki Singh | December 11, 2025 6:11 PM

Simple Arabic Mehndi Designs: मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद होता है.लेकिन आज कल कम टाईम में लगने वाले मेहंदी डिजाइन का क्रेज अधिक हो गया है.

Simple arabic mehndi designs

अरबी मेहंदी अपनी बोल्ड लाइन्स पत्तियों और फूलों की खूबसूरती और सबसे जरूरी सादगी के लिए जानी जाती है. ये डिज़ाइन न केवल मिनटों में बन जाते हैं बल्कि ये आपके हाथों को एक मॉडर्न और एलिगेंट लुक भी देते हैं.

Simple arabic mehndi designs

सिंपल अरेबिक बेल डिजाइन (Simple Arabic Creeper Designs):अरबी मेहंदी में बेल क्रीपर सबसे लोकप्रिय और सबसे आसान डिजाइन है.यह डिजाइन हाथ के एक कोने से शुरू होकर अक्सर उंगलियों की ओर या कलाई तक जाता है. इसमें एक ही लाइन में फूल पत्तियां और छोटी जालियां बनाई जाती हैं.

Simple arabic creeper designs

गोल टिक्की (Round Tikki Designs) : हथेली के सेंटर में एक टिक्की बनाई जाती है और फिर किनारों पर छोटे-छोटे डॉट्स या छोटे पत्ती पैटर्न से सजावट की जाती है.यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं.

Round tikki designs

फिंगर टिप और बॉर्डर डिजाइन (Finger Tip and Border Designs): यह डिज़ाइन उन लोगों के लिए है जिन्हें बहुत ही मिनिमल डिजाइन पसंद है.इसमें उंगलियों के सिर्फ ऊपरी सिरे को भरा जाता है और कलाई पर एक पतला बॉर्डर या बैंड बनाया जाता है.

Finger tip and border designs

Also Read : Quick & Easy Mehndi Designs 2026: मिनटों में पाएं मॉडर्न-सिंपल अरेबिक लुक

Also Read : New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन

Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

Also Read :  Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन