New Year Snacks Ideas: न्यू ईयर पर तैयार करें ये टेस्टी स्नैक्स, ट्राई करें ये आइडियाज
New Year Snacks Ideas: नए साल में आप भी में कुछ खास स्नैक्स तैयार करने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए जानते हैं कुछ स्नैक्स आइडियाज.
New Year Snacks Ideas: न्यू ईयर के मौके पर आपके भी घर पर मेहमान आने वाले हैं तो उनके स्वागत के लिए आप टेस्टी स्नैक्स तैयार कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आप कुछ स्नैक्स आइडियाज के बारे में जान सकते हैं. इन स्नैक्स को आप घरवालों और घर आए मेहमानों को सर्व करें. ये स्नैक्स बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आएंगे.
मखाना चाट
नए साल पर स्नैक्स में आप कुछ चटपटा बनाना चाहते हैं तो मखाना चाट को ट्राई कर सकते हैं. मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में थोड़ा घी गर्म करें और मखाने डालकर भून लें. इसके बाद आप मखाने को एक बर्तन में निकाल लें. इसमें प्याज, टमाटर और खीरा को बारीक काटकर डाल दें. फिर स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला मिला लें. ऊपर से आप हरी चटनी, मीठी इमली की चटनी और धनिया पत्ती को मिला दें. सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
पोहा टिक्की
पोहा टिक्की को आप झटपट से तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को लें और इसे आप 5 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. पोहा से पानी निचोड़ लें. अब इसमें आप उबले हुए आलू को मैश करके डाल दें. इसके बाद आप बारीक कटा प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च, कद्दूकस किया हुआ अदरक, धनिया पत्ती, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और थोड़ा सा अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें. मिश्रण से छोटे-छोटे हिस्से को लें और गोल करके चिपटा कर लें. तवे को गर्म करें और टिक्की को तवे पर डालकर क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
चिप्स चाट
आप नए साल पर आसानी से चिप्स चाट बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक बर्तन में चिप्स डाल दें. इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर और हरी मिर्च को मिला दें. अब नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर को डाल दें. ऊपर से नींबू रस, हरी चटनी और इमली की चटनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद आप धनिया पत्ती को डाल दें.
आलू के पकौड़े
स्नैक्स में आप आलू के पकौड़े को बना सकते हैं. इसके लिए आप आलू को छील लें और इसे पतले स्लाइस में काट लें. एक बर्तन में बेसन, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल दें. पानी डालकर घोल तैयार कर लें. इसके बाद आप आलू के स्लाइस को बैटर में डुबो दें. फिर गर्म तेल में फ्राई कर लें.
यह भी पढ़ें: New Year House Party Ideas: नए साल का जश्न घर पर, अपनाएं ये शानदार हाउस पार्टी आइडियाज
यह भी पढ़ें: Bread Malai Roll Recipe: इस बार नए साल पर बाजार की मिठाई नहीं घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट ब्रेड मलाई रोल
