Mini Masala Idli Recipe: टिफिन खोलते ही खुशी से झूम जाएंगे बच्चे! हेल्दी और मसालेदार ट्विस्ट के साथ मिनटों में बनाएं मिनी मसाला इडली

Mini Masala Idli Recipe: मिनी मसाला इडली एक ऐसी डिश है जो झटपट बन जाती है और स्वाद में लाजवाब होती है. चाहे बच्चों का टिफिन हो, अचानक आए मेहमानों का स्वागत करना हो या फिर शाम की भूख मिटानी हो यह रेसिपी हर मौके के लिए परफेक्ट है.

By Saurabh Poddar | September 10, 2025 5:34 PM

Mini Masala Idli Recipe: इडली साउथ इंडिया की ट्रेडिशनल डिश है जिसे पूरे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. चावल और उड़द दाल से बनी यह स्टीम्ड डिश न केवल हल्की और आसानी से डाइजेस्ट होने वाली होती है, बल्कि बेहद हेल्दी भी मानी जाती है. इडली को आमतौर पर सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी टेस्टी और इंस्टेंट डिश के बारे में जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की फेवरेट बन जाएगी. आज हम जिस यूनिक डिश की बात कर रहे हैं उसे मिनी मसाला इडली के नाम से जाना जाता है. यह डिश खासतौर पर उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें हल्के-फुल्के स्नैक्स पसंद हैं या जिन्हें टिफिन के लिए कुछ आसान और टेस्टी खाने के लिए चाहिए. इसे बनाना बेहद आसान है और आप बची हुई इडली का भी इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते है इसकी सबसे आसान रेसिपी.

मिनी मसाला इडली बनाने की सामग्री

  • इडली – 12 से 15 पीस पहले से बनी हुई
  • प्याज – 1 मीडियम बारीक कटा हुआ
  • टमाटर – 1 छोटा बारीक कटा हुआ
  • शिमला मिर्च – आधा कप बारीक कटी हुई
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
  • करी पत्ते – 6 से 7
  • राई – आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – एक चौथाई चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • सांभर मसाला या गरम मसाला – आधा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • हरा धनिया – सजाने के लिए

यह भी पढ़ें: Dahi Upma Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाना चाहते हैं कुछ नया और यूनिक? दही और सूजी का यह हेल्दी कॉम्बिनेशन जीत लेगा पूरे परिवार का दिल

यह भी पढ़ें: Mix Vegetable Uttapam Recipe: बच्चों के टिफिन और नाश्ते की टेंशन को कहें अलविदा! 10 मिनट में बनाएं हेल्दी मिक्स वेजिटेबल उत्तपम

मिनी मसाला इडली बनाने की विधि

  • सबसे पहले बनी हुई इडली को चार-चार टुकड़ों में काट लें ताकि छोटे-छोटे बाइट्स बन जाएं. अगर आपके पास मिनी इडली मेकर है तो आप उसमें डायरेक्टली मिनी इडली भी बना सकते हैं.
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें राई डालें और जब वह चटकने लगे तो करी पत्ते डाल दें और इसके बाद प्याज डालकर हल्का गोल्डन होने तक भून लें.
  • इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और खुशबू आने तक भूनें. अब टमाटर और शिमला मिर्च डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं और फिर हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और सांभर मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • जब मसाला अच्छी तरह पक जाए तो इसमें कटे हुए इडली के टुकड़े डाल दें और इसे हल्के हाथ से मिलाएं ताकि इडली मसाले के साथ अच्छे से कोट हो जाए.
  • ऊपर से हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गरमा-गरम मिनी मसाला इडली परोसें.

यह भी पढ़ें: Chiwda Pulao Recipe: मेहमानों को इम्प्रेस करना हो या बच्चों को खुश, मिनटों में बनाएं सब्जियों और मसालों से लोडेड चिवड़ा पुलाव