Glossy Lips Makeup Hacks: 3 स्टेप्स में पाएं शाइनी ग्लॉसी लिप्स – फॉलो करें ये सीक्रेट हैक्स

ग्लॉसी लिप्स पाना चाहते हैं? जानिए आसान मेकअप हैक्स जिनसे आपके होंठ दिखेंगे शाइनी और परफेक्ट.

By Pratishtha Pawar | September 24, 2025 1:25 PM

Glossy Lips Makeup Hacks: आजकल मेकअप ट्रेंड्स में Glossy Lips का क्रेज काफी ज्यादा है. ग्लॉसी होंठ न केवल आपके चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग दिखाता है बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी को स्टाइलिश टच भी देता है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपके होंठ नेचुरली स्मूद और शाइनी दिखें, तो कुछ आसान मेकअप हैक्स को अपनाकर आप मिनटों में पर्फेक्ट ग्लॉसी लुक पा सकती हैं.

Glossy Lips Makeup Hacks: मिनटों में पाएं पर्फेक्ट ग्लॉसी लुक

1. Lip Gloss का सही इस्तेमाल करें

Glossy lips makeup hacks

Glossy Lips के लिए सबसे जरूरी स्टेप है एक परफेक्ट लिप ग्लॉस सिलेक्ट करना

  • Clear Gloss आपके नैचुरल लिप कलर को हाईलाइट करता है और एक क्लासी लुक देता है.
  • Tinted Gloss आपके होंठों को हल्की कलर शाइन देता है, जो कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है.
  • वहीं Shimmery Gloss पार्टी और फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

हमेशा पहले होंठों पर हल्का लिप बाम लगाएं और उसके बाद लिप ग्लॉस अप्लाई करें, इससे होंठ स्मूद दिखेंगे और ग्लॉस ज्यादा देर टिकेगा.

2. लिप बाम और हाईलाइटर हैक (Lip Balm + Highlighter Hack)

Lip balm + highlighter hack

अगर आपके पास लिप ग्लॉस नहीं है, तो यह हैक आपके काम आ सकता है.

  • सबसे पहले अपने होंठों पर लिप बाम लगाएं ताकि वे हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रहें.
  • इसके बाद हल्का सा हाईलाइटर उंगली पर लेकर होंठों के बीच वाले हिस्से पर टच करें.
    यह ट्रिक आपके लिप्स को तुरंत ही शाइनी और प्लम्प्ड दिखाएगी. खासकर जब आप बिना ज्यादा मेकअप के भी ग्लॉसी लुक चाहती हैं, तो यह हैक बेस्ट रहेगा.

3. लिप लाइनर और ग्लॉस का कॉमबीनेशन (Lip Liner + Gloss Combo)

Lip liner + gloss combo

Glossy Lips के साथ-साथ अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ ज्यादा भरे हुए और आकर्षक दिखें, तो लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें.

  • पहले अपने होंठों की शेप को डिफाइन करने के लिए हल्के शेड का लिप लाइनर लगाएं.
  • इसके बाद अपने पसंदीदा शेड का लिप ग्लॉस अप्लाई करें.
    यह ट्रिक आपके होंठों को पर्फेक्ट शेप, फुलर लुक और लम्बे समय तक टिकने वाला ग्लॉसी इफेक्ट देगी.

इन आसान मेकअप हैक्स को अपनाकर आप घर बैठे ही अपने होंठों को पर्फेक्ट ग्लॉसी और शाइनी लुक दे सकती हैं.

Also Read: Bengali Makeup Trends: दुर्गा पूजा पर अपनाएं लेटेस्ट बंगाली मेकअप ट्रेंड्स, दिखें सबसे खूबसूरत

Also Read: Smokey Eye Makeup Tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक