Double Kaju Katli Recipe: मार्केट से क्यों खरीदना जब घर पर ही मिनटों में बन सकती है डबल काजू कतली, जानें दिल जीत लेने वाली रेसिपी
Double Kaju Katli Recipe: अगर आप इस दिवाली अपने घर पर काजू कतली बनाना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको इसे बनाना सिखाएंगे वह भी बिलकुल अलग और नए अंदाज में. इसे डबल काजू कतली इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें काजू के साथ-साथ दूध की मलाई का भी इस्तेमाल किया जाता है.
Double Kaju Katli Recipe: दिवाली का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में घर को सिर्फ सजाने की ही नहीं बल्कि कुछ मीठा और नमकीन बनाने की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं. आज हम नमकीन के बारे में तो बात नहीं करेंगे लेकिन आज हम आपको ऐसी मिठाई के बारे में जरूर बताएंगे जिसके बिना दिवाली का त्यौहार अधूरा है. आज की यह आर्टिकल और इसमें बताई गयी रेसिपी आपके लिए काफी काम की होने वाली है अगर आप दिवाली के खास मौके पर अपने घर पर कुछ खास बनाना चाहते हैं. आज हम आपको डबल काजू कतली की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जो इस त्यौहार को और भी ज्यादा यादगार बना देगा. डबल काजू कतली सिर्फ खाने में जबरदस्त नहीं होती बल्कि इसका खूबसूरत डायमंड शेप, क्रीमी टेक्सचर और इसमें मौजूद ड्राई फ्रूट्स की डेकोरेशन की वजह से सभी को लुभाती भी काफी ज्यादा है. तो चलिए जानते हैं डबल काजू कतली बनाने की सबसे आसान रेसिपी.
डबल काजू कतली बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- काजू – 2 कप, 2 से 3 घंटे भिगोकर रखे हुए
- मिल्क पाउडर – आधा कप
- घी – 2 टेबलस्पून
- शक्कर – 1 कप
- पानी – एक चौथाई कप
- केसर – कुछ धागे, ऑप्शनल
- पिस्ता – सजाने के लिए
डबल काजू कतली बनाने की आसान रेसिपी
- डबल काजू कतली बनाने के लिए सबसे पहले भिगोए हुए काजू को अच्छी तरह पीसकर महीन पेस्ट बना लें. आप अगर चाहें तो इसमें थोड़ी मिल्क पाउडर डालकर पेस्ट को गाढ़ा भी बना सकते हैं. यह डबल काजू कतली को और भी क्रीमी और रिच बनाता है.
- अब एक पैन में पानी और शक्कर डालकर हल्की आंच पर गर्म करें. जब शक्कर पूरी तरह घुल जाए और हल्का गाढ़ा सिरप बन जाए, तब समझ जाएं कि यह तैयार है. इस बात का ख्याल रखें कि सिरप ज्यादा गाढ़ा या पतला न हो.
- अब तैयार काजू पेस्ट में धीरे-धीरे शक्कर का सिरप डालते हुए लगातार चलाते रहें. देखते ही देखते पेस्ट और सिरप का मिश्रण गाढ़ा और चिकना होने लगेगा. इस समय आप केसर के धागे भी मिला सकते हैं. ऐसा करने से मिठाई का रंग और स्वाद बढ़ जाएगा.
- अब एक थाली या ट्रे में हल्का घी लगाएं और तैयार मिश्रण को उसमें डालकर अच्छी तरह फैलाएं. जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे पिस्ता से सजाएं.
- जब मिश्रण पूरी तरह ठंडा हो जाए तो इसे अपने पसंद के शेप में काटें. ट्रेडिशनल तरीके से इसे डायमंड शेप में काटा जाता है, लेकिन आप चाहें तो स्क्वायर या राउंड शेप में भी बना सकते हैं.
