Durga Puja Special Bhog Khichuri: भोग खिचुरी के बिना अधूरा है दुर्गा पूजा का त्यौहार, आज ही घर पर बनाएं ये खास प्रसाद 

Durga Puja Special Bhog Khichuri: बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा ही होता है. यहां के भोग में चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद की चर्चा भी काफी तेज रहती है. ऐसे में अगर भोग खिचुरी की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.

By Prerna | September 26, 2025 11:29 AM

Durga Puja Special Bhog Khichuri: दुर्गा पूजा का त्यौहार यानि घरों में खुशियों का आगमन, हर तरह बस मां दुर्गा को लाने की तैयारी शुरू हो जाती है. ऐसे में मां दुर्गा को अर्पित करने वाले भोग का भी लोगों को इंतजार रहता है. बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह कुछ ज्यादा ही होता है. यहां के भोग में चढ़ाएं जाने वाले प्रसाद की चर्चा भी काफी तेज रहती है. ऐसे में अगर भोग खिचुरी की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. ये दुर्गा मां के प्रिय भोग में से एक है और इसे बनाना भी काफी आसान होता है. आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप घर पर भोग की खिचुरी कैसे बना सकते हैं. 

भोग खिचुरी बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप चावल 
  • ½ कप मूंग दाल 
  • ½ कप अरहर दाल 
  • 1 छोटा चम्मच हिंग 
  • 1 चम्मच जीरा 
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर 
  • स्वादानुसार नमक 
  • 2 बाद टुकड़ों में कटे टमाटर 
  • 1 कप मटर 
  • 2 बड़े टुकड़ों में कटे हुए गाजर 
  • 1 बड़े टुकड़ों में कटे हुए शकरकंदी 
  • 2 बड़े टुकड़ों में कटे हुए आलू 
Bhog khichuri

तड़के के लिए 

  • 2 चम्मच घी 
  • 1 चम्मच सरसों 
  • 2 लरी करी पत्ता 
  • 5 सबूत लाल मिर्च 

भोग खिचुरी बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले चावल और डाल को एक कटोरे में डालकर अच्छे से सुनहरा होने तक भून लेंगे. 
  • अब एक पतीले में पानी डालकर उसे गरम होने देंगे. जब पानी गरम हो जाए तब उसमें कटे हुए सभी सब्जियों को एक-एक करके उसमें डालना है. 
  • अब ढककर 10 मिनट तक सभी सब्जियों को पकने देंगे. 
  • अब इसमें एक-एक करके सभी मसालों को इसमें डालेंगे और अच्छे से पकाएंगे. 
  • इसके बाद इसमें भुने हुए चावल और दाल को डालकर इसे पकने के लिए धक कर छोड़ देंगे. बीच-बीच में इसे चलाते रहेंगे ताकि ये नीचे से बर्तन में चिपके नहीं. 
  • जब चावल दाल और सब्जियां सब कुछ अच्छे तरह से पक जाएं तो इसे चूल्हे से नीचे उतार कर रख देंगे और तड़के की तैयारी करेंगे. 
  • तड़के के लिए सबसे पहले एक डब्बू को गरम करके उसमें घी को डालेंगे. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें हिंग, सरसों जीरा, लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर इसके चटकने के इंतजार करेंगे. 
  • जब यह चटकने लगे तो इस खिचड़ी में डाल देंगे. 
Bhog khichuri

इस खिचड़ी के बनने के बाद आप मां दुर्गा को यह भोग के रूप में चढ़ाने के बाद सभी लोगों मे प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं. ये खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है और दुर्गा मां के प्रिय भोग में से एक है. 

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat 5 Tikki Snacks: नवरात्रि व्रत के दौरान ट्राई करें ये 5 मजेदार टिक्की, खाने में स्वादिष्ट और बनाने में भी आसान

यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Special Gifts: कन्या पूजन पर छोटी कन्याओं को इन खास उपहारों से करें प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशहाली