Dori Payal Designs: अब पहनें डोरी वाले पायल, भीड़ में सबसे अलग दिखेगा लुक
Dori Payal Designs: फैशन के इस दौर में डोरी वाले पायल का क्रेज भी खूब बढ़ा है. आप भी अगर इस तरह के खूबसूरत पायल से अपने लुक को यूनिक बनाना चाहती हैं तो फिर यहां कुछ बेस्ट डिजाइन दिए गए हैं जो आपको पायल सिलेक्ट करने में मदद करेंगे.
Dori Payal Designs: आज के दौर में फैशन का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. बदलते जमाने के साथ महिलाएं हर दिन कुछ न कुछ बदलाव चाहती है. इस फैशन के दौर में महिलाओं में डोरी वाले पायल का क्रेज काफी बढ़ा है. अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं और पायल की डिजाइन तलाश रही हैं तो आप भी डोरी वाले पायल को ट्राई कर सकती हैं. यहां हम आपके लिए इस पायल की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. अब इन डिजाइनों को देखते हैं.
सिल्वर ड्राप ब्लैक बीड डोरी पायल
अगर आप पायल की शौकीन हैं तो खूबसूरत और लेटेस्ट सिल्वर ड्राप ब्लैक बीड डोरी पायल को आप ले सकती हैं. ये पायल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इस पायल को आप स्थानीय बाजार से खरीद सकती हैं.
सिल्वर फ्लावर ब्लैक थ्रेड डोरी पायल
आप अगर डेली पहनने वाले पायल की तलाश में हैं तो पुरानी पायल डिजाइन को ट्राई करने के बजाय आप इस तरह की खूबसूरत सिल्वर फ्लावर ब्लैक थ्रेड डोरी पायल ले सकती हैं. इस पायल को पहन कर आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
मल्टी कलर बीड्स थ्रेड पायल
अगर आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखना है तो आप मल्टी कलर बीड्स थ्रेड पायल डिजाइन को पहनकर अपने पैरों को सुंदर लुक दे सकते हैं. ये पायल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
सिल्वर बीड्स एंड चार्म डोरी पायल
अपने लुक को यूनिक बनाने के लिए आप सिल्वर बीड्स एंड चार्म डोरी पायल को भी चुन सकती हैं. ये पायल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.
अडजस्टेबल ब्लैक थ्रेड डोरी पायल
अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने और लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप खूबसूरत अडजस्टेबल ब्लैक थ्रेड डोरी पायल को ले सकती हैं. इन दिनों अधिकतर महिलाओं को पसंद आने वाले ये पायल डिजाइंस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
इसे भी पढ़ें: Bridal Payal Designs: हर दुल्हन के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश पायल डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
इसे भी पढ़ें: Top 5 Latest Silver Payal Design: फैशन में छाए ये टॉप 5 पायल डिज़ाइन, हर आउटफिट के साथ लगेंगी परफेक्ट
