पार्टी में बीयर पी ली? अब जरा संभल जाइए, ये 8 चीजें भूलकर भी न करें वरना हो जाएगा बुरा हाल!

Don't Do After Drinking Beer: पार्टी में बीयर पी ली है? तो अब जरा सावधान हो जाइए! जानिए बीयर पीने के बाद कौन-सी 8 गलतियां आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती हैं. इन आदतों से लीवर, किडनी और हार्ट तक को हो सकता है नुकसान. हेल्दी ड्रिंकिंग के लिए जरूर पढ़ें ये सावधानियां.

By Sameer Oraon | October 10, 2025 4:47 PM

Don’t Do After Drinking Beer: बियर पीना कई लोगों के लिए एक फैशन है तो कई इसे रिलैक्सेशन की तरीका मानते हैं. बहुतों लोग इसे फायदे के लिए भी पीते हैं. इसलिए कोई भी खुशी का मौका हो या गम का माहौल हर ओकेजन के लिए ज्यादातर लोगों की पहली पंसद बीयर होती है. इसका कारण ये है कि यह व्हिस्की से लाइट होती है इसलिए हल्की बीयर पीने के बाद सुबह के समय ये हैंगओवर फील नहीं कराता है. लेकिन अक्सर लोग बीयर पीने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक होता है. अगर आप उन गलतियों को बार-बार दोहराते हैं, तो यह आपके लीवर, किडनी और हार्ट पर बुरा असर डाल सकती है. आइए जानते हैं, बियर पीने के बाद क्या नहीं करना चाहिए.

तुरंत खाना खाना

बीयर या किसी भी प्रकार की ड्रिंक करने के बाद लोग तुरंत खाना खाने लगते हैं. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. खाते भी हैं तो भारी खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि बियर पेट में एसिडिटी और गैस बढ़ा सकती है, ऐसे में खाना खाने से पाचन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. बेहतर है कि पीने के 30 से 40 मिनट बाद ही कुछ हल्का खाएं.

Also Read: World Mental Health Day 2025: तनाव, चिंता या डिप्रेशन से हैं परेशान? वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर एक्सपर्ट से जानिए राहत के आसान उपाय

बीयर पीने के बाद तला हुआ खाना, मसालेदार और डेयरी प्रोडक्ट खाने से बचें

बीयर पीने के बाद कुछ लोगों को अच्छा मसालेदार खाना खाने की तलाश होती है. ऐसे में डीप फ्राइड वाला भोजन, मसालेदार खाना खाने की आदत होती है. लेकिन ऐसा करने से पेट में जलन की समस्या हो सकती है. साथ ही आपको भारीपन महसूस करा सकता है. वहीं डेयरी प्रोडक्ट खाने के से पेट में गैस और उल्टी जैसी परेशानी हो सकती है.

स्मोकिंग करना

कई लोग बियर पीते वक्त या उसके बाद सिगरेट पीना पसंद करते हैं, लेकिन यह कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक होता है. बियर और निकोटीन मिलकर शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ा देते हैं, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

गाड़ी चलाना

यह तो सभी जानते हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनी अपराध है, लेकिन बियर को अक्सर लोग हल्का पेय समझकर राइड कर लेते हैं. ध्यान रखें, बियर में भी अल्कोहल होता है जो रिएक्शन टाइम को धीमा कर देता है. जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ाता है

बीयर पीने के बाद किसी भी प्रकार की दवाई खाने से बचें

अगर आपने बियर पी है तो किसी भी दवा का सेवन करने से पहले कुछ घंटे का अंतराल जरूर रखें. क्योंकि अल्कोहल कई दवाओं के असर को कम या खतरनाक बना सकता है. खासकर पेनकिलर्स, सर्दी-जुकाम या नींद की दवा.

अर्ली मॉर्निंग एक्सरसाइज करना

कुछ लोग लेट नाइट पार्टी करने के बाद अगले दिन सुबह तुरंत वर्कआउट के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अल्कोहल शरीर को डीहाइड्रेट कर देता है. ऐसे में एक्सरसाइज करने से चक्कर आना या मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है. बेहतर होगा कि पार्टी के बाद आप अच्छी नींद लें. एक्सरसाइज के लिए जा भी रहे हों तो पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पी लें. कोशिश करें जिस रात आपने बीयर पी हो उसके अगले दिन हल्की एक्सरसाइज करें.

ठंडे पानी से नहाना

बियर पीने के बाद कुछ लोग फ्रेश दिखने के चक्कर में या फिर नशा कम फील हो इसके चक्कर में ठंडे पानी से नहा लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से शरीर का टेम्परेचर थोड़ा बढ़ जाता है. अगर आप तुरंत ठंडे पानी से नहाते हैं, तो ब्लड प्रेशर अचानक गिर सकता है. इसलिए कम से कम आधे घंटे तक इंतजार करें.

सीमित मात्रा में बियर न पीना!

सबसे बड़ी गलती है लोग एक बियर के बाद रूकते नहीं है. वह एक के बाद एक पीते जाते हैं. यह नशे की लत की ओर पहला कदम हो सकता है और धीरे-धीरे आपकी सेहत और जीवनशैली दोनों बिगाड़ सकता है.

Also Read: Fatty Liver Symptoms: कहीं आपको भी तो नहीं फैटी लिवर की प्रॉब्लम? चेहरे पर दिखने वाले इन बदलावों से लगाएं पता