DIY Lip Gloss at Home: सिर्फ 2 चीजों से घर पर बनाएं बाजार जैसा लिप ग्लॉस

DIY Lip Gloss at Home : अगर आपको भी लिप ग्लाॅस लगाना पसंद हैं तो ऐसे घर में बनाये लिप ग्लॉस और लगें ग्लोइंग.

DIY Lip Gloss at Home: लिप ग्लॉस लगाना तो सबको पसंद है लेकिन वो चिपचिपाहट पूरा मूड खराब कर देती है.अगर आप भी महंगे ब्रांड्स के चक्कर में जेब खाली नहीं करना चाहतीं तो यह खबर आपके लिए ही है.आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा वायरल ब्यूटी हैक जिससे आप घर पर रखी सिर्फ 2 चीजों से अपना खुद का लिप ग्लॉस बना सकती हैं. यह न सिर्फ आपके होंठों को गुलाब जैसी चमक देगा बल्कि उन्हें अंदर से सॉफ्ट और हाइड्रेटेड भी रखेगा. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का सबसे आसान तरीका और वो सीक्रेट हैक जिससे आपका ग्लॉस बिल्कुल भी नहीं चिपकेगा.

सामग्री

  1. वैसलीन : 1 बड़ा चम्मच (बेस के लिए)।
  2. पुरानी लिपस्टिक या आईशैडो: अपनी पसंद का रंग देने के लिए (सिर्फ एक चुटकी)़

बनाने का तरीका

  • पिघलाएं : एक कांच की छोटी कटोरी में वैसलीन निकालें. अब इसे डबल बॉयलर गर्म पानी के ऊपर कटोरी रखकर या माइक्रोवेव में 10 से 15 सेकंड के लिए पिघला लें.
  • रंग मिलाएं : पिघली हुई वैसलीन में अपनी पुरानी पसंदीदा लिपस्टिक का एक छोटा टुकड़ा या थोड़ा सा आईशैडो पाउडर डालें. इसे तब तक मिलाएं जब तक कि एक स्मूद और चमकदार मिक्सचर न बन जाए.
  • स्टोर करें : अब इस मिश्रण को एक छोटी खाली डिब्बी में भर लें और 15 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें. आपका लिप ग्लास तैयार है.

चिपचिपाहट दूर करने का तरीका

अगर आपको अपना ग्लॉस ज्यादा चिपचिपा लगे तो इसमें 1-2 बूंद नारियल का तेल या विटामिन-ई का कैप्सूल मिला दें.इससे ग्लॉस होंठों पर मक्खन की तरह स्मूद चलेगा और ग्लो देगा.

यह भी पढ़े : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

यह भी पढ़े : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >