Diwali Decoration: साफ सफाई के बाद घर सजाने की टेंशन को करें दूर, दिवाली डेकोरेशन के लिए इन यूनिक आइडियाज का करें इस्तेमाल

Diwali Decoration: दिवाली की सफाई के बाद आप भी घर सजाने की सोच रहे हैं तो आप इन डेकोरेशन आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं दिवाली के लिए डेकोरेशन आइडियाज.

By Sweta Vaidya | October 14, 2025 1:26 PM

Diwali Decoration: दिवाली के त्योहार पर जब पूरे घर को साफ सफाई के बाद सजाया जाता है तो घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. हर कोई घर को सुंदर तरीके से डेकोरेट करने की चाहत रखता है. इसके लिए तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती है. मार्केट से डेकोरेशन की चीजों को लाना या घर पर ही सब के साथ बैठकर सजावट के लिए चीजों को तैयार करना बहुत खास होता है. अगर आप भी घर को डेकोरेट करने के लिए आइडियाज की खोज में हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कलर बेस्ड सजावट कैसे करें?

Colour based decoration ideas ( ai image)

दिवाली पर अपने पूरे घर को अलग लुक देना चाहते हैं तो आप पूरे घर को किसी रंग या थीम के हिसाब से सजाएं. आप गोल्ड और रेड का कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं. आप कलर के हिसाब से दीवार को पेंट करवा सकते हैं. अगर आप गोल्ड और रेड थीम चुनते हैं तो दीयों, मोमबत्तियों, फूलों, लाइट्स में ये रंग इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पर्दे और कुशन कवर से कैसे सजाएं?

Cushion and curtain for diwali ( ai image)

दिवाली पर खूबसूरत पर्दे और कुशन से घर को सजा सकते हैं. इसके लिए आप ब्राइट कलर के पर्दे चुनें. आप लंबे पर्दों को रूम में लगाएं. आप कुशन कवर में सिल्क या सैटिन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्क वाले कुशन कवर का इस्तेमाल आप दिवाली की सजावट में कर सकते हैं.

पौधों का इस्तेमाल कैसे करें?

Plants for decoration ( ai image)

आप पौधों का इस्तेमाल कर घर को सजा सकते हैं. आप डाइनिंग टेबल, लिविंग रूम का टेबल या साइड टेबल पर आप छोटे-छोटे पौधे रख सकते हैं. हॉल, लिविंग रूम या बालकनी के कोनों में बड़े पौधे रखें.

वॉल हैंगिंग से दीवार को कैसे सजाएं?

Wall hanging decoration ( ai image)

आप दिवाली पर दीवारों पर पेंटिंग्स या वॉल हैंगिंग को लगाएं. इसमें आप धागे, मिरर वर्क या गोल्डन पैटर्न्स वाले वॉल हैंगिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आर्टिफिशियल फूलों से घर को सजाएं. 

Artificial flowers ( ai image)

आप आर्टिफिशियल फूलों के इस्तेमाल से घर को सजाएं. आप दीवारों पर फूलों की माला को लटकाएं. रूम में आप रंग-बिरंगे फूलों को सुंदर डेकोरेट किए हुए फ्लावर पॉट में डालकर रखें.

लाइट का इस्तेमाल कैसे करें?

Lights decoration ( ai image)

दिवाली की सजावट में लाइट का इस्तेमाल करें. फेयरी लाइट को आप बालकनी, खिड़की पर लगाएं. लाइट की सजावट से घर सुंदर नजर आता है.

यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर

यह भी पढ़ें- Rangoli Design For Diwali: ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइनों से सजाएं घर का हर कोना, यहां देखें दिवाली स्पेशल बेस्ट रंगोली डिजाइन