बेटी ने खरीदा 35000 का बेल्ट, मां बोली ये तो Ranchi के DPS School जैसा 150 रु वाला, वायरल हुआ रिएक्शन वीडियो

Funny Viral Video, Expensive Belt, Mom Shocking Reaction: इन दिनों एक आंटी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो ब्रैंडेड बेल्ट को लेकर है जिसे उनकी बेटी छवी गुप्ता ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. दरअसल, इस वीडियो में बेटी अपनी मां अनिता गुप्ता को 35000 रुपये का खरीदा गया बेल्ट दिखा रही है. जिसे देख यूजर्स तो चौंक ही गए है साथ ही साथ आंटी का रिएक्शन भी देखने लायक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 5:26 AM

Funny Viral Video, Expensive Belt, Mom Shocking Reaction: इन दिनों एक आंटी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो ब्रैंडेड बेल्ट को लेकर है जिसे उनकी बेटी छवी गुप्ता ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. दरअसल, इस वीडियो में बेटी अपनी मां अनिता गुप्ता को 35000 रुपये का खरीदा गया बेल्ट दिखा रही है. जिसे देख यूजर्स तो चौंक ही गए है साथ ही साथ आंटी का रिएक्शन भी देखने लायक है.

बेल्ट का दाम 35000 रुपये सुन चौंकी मां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अनिता गुप्ता अपनी बेटी से जब बेल्ट का दाम पुछती है तो बेटी कहती है कि ये थोड़ा महंगा है, 35000 रुपये का. इसे सुनते ही मां चौंकती और इसी बेल्ट से उसे मारने की बात कहती है. आंटी का यही रिएक्शन यूजर्स को काफी भा रहा है.

डीपीएस, रांची के स्कूल बेल्ट से की तुलना

आगे आंटी इस बेल्ट की खासियत पुछती है और बेल्ट की तुलना डीपीएस, रांची के स्कूल बेल्ट से करती है. आंटी के इस रिएक्शन वाले वीडियो का सभी इंस्टाग्राम यूजर्स मजा ले रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.


150 रुपये के बेल्ट से की तुलना

इधर, मां की बात सुन बेटी भी बैकग्राउंड में हंसी जा रही है. वहीं मां का कहना है कि तुम्हारे पास हाथ में पैसे होने की देरी है, ऐसे ही फालतू चीजों में बर्बाद करती हो. आंटी का कहना है कि इस बेल्ट की कीमत महज 150 रुपये ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

Also Read: कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए Covishield वैक्सीन की एक डोज ही काफी, Immunity पर नए रिसर्च में खुलासा
गुच्ची वेबसाइट का महंगा इटालियन कुर्ता भी हुआ था वायरल

दरअसल, यह बेल्ट नामी फैशन वेबसाइट गुच्ची से खरीदा हुआ है. हाल ही में इटालियन फैशन का एक कुर्ता इस साइट पर 3500 डॉलर मतलब करीब 2.5 लाख रूपये में बेचा जा रहा था. जिसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने कंपनी का काफी मजाक उड़ाया और भारत में बिकने वाले 500 रुपये के कुर्ते से तुलना भी की.

Also Read: 500 रुपये का कुर्ता इस ऑनलाइन साइट पर मिल रहा 2.5 लाख में! ट्विटर यूजर्स ने निकाली कंपनी की दुर्गति

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version