Date Night Ideas At Home: घर पर ही करें डेट नाइट को प्लान और पार्टनर को दें सरप्राइज, ट्राई करें ये शानदार आइडियाज
Date Night Ideas At Home: अगर आप भी पार्टनर के लिए डेट नाइट प्लान करने की सोच रहे हैं और आपको बाहर जाने का वक्त नहीं मिल पा रहा है तो आप घर ही डेट नाइट प्लान कर के सरप्राइज कर सकते हैं.
Date Night Ideas At Home: रिलेशनशिप में प्यार और साथ बिताया गया वक्त बहुत मायने रखता है. इसलिए अक्सर लोग अपने पार्टनर के साथ में डेट पर बाहर किसी खूबसूरत जगह या रेस्टोरेंट जाते हैं और साथ में समय बिताते हैं. लेकिन काम में ज्यादा बिजी होने के कारण बाहर डेट पर जाना मुश्किल हो जाता है. पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिताने के लिए और प्यार जताने के लिए आप घर पर ही पार्टनर के लिए सरप्राइज डेट नाइट को प्लान कर सकते हैं. पार्टनर के साथ इन खास पलों को यादगार बनाने के लिए आप इन आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आइडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
म्यूजिक और डांस डेट
अगर आप अपने पार्टनर के लिए एक यादगार डेट नाइट प्लान करना चाहते हैं तो म्यूजिक और डांस का कॉम्बिनेशन परफेक्ट रहेगा. आप इसके लिए घर में एक जगह को चुनें और इसे सजाएं. अपने और पार्टनर के पसंद की म्यूजिक पर आप दोनों डांस करें.
मूवी डेट नाइट
आप पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं तो आप मूवी डेट नाइट को प्लान कर सकते हैं. आप दोनों अपनी पसंदीदा रोमांटिक या कॉमेडी मूवी को चुनें. आप कुछ पॉपकॉर्न भी बना लें और साथ बैठकर फिल्म का मजा लें.
बालकनी या छत पर कॉफी टाइम
शाम के वक्त बालकनी में बैठकर कॉफी या चाय के साथ एक-दूसरे से दिल की बातें करें. आप बालकनी या छत को सुंदर से डेकोरेट करें.
साथ में कुकिंग करें
आप एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं तो आप साथ में कुकिंग को भी प्लान कर सकते हैं. आप दोनों कोई नई रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. रेसिपी में जिन चीजों का इस्तेमाल होना है उसे पहले ही रख लें. एक दूसरे की मदद करें और रेसिपी को बनाएं. बात करते हुए और हंसी मजाक करते हुए आप इस पल को यादगार बना सकते हैं.
घर पर डेट नाइट को स्पेशल कैसे बनाया जा सकता है?
घर पर डेट नाइट को स्पेशल बनाने के लिए आप लाइट्स और कैंडल्स का इस्तेमाल डेकोरेशन में कर सकते हैं.
घर पर बजट में डेट नाइट कैसे प्लान करें?
घर पर बजट में डेट नाइट प्लान करने के लिए आप घर की सजावट खुद करें और अपने हाथों से खाना बनाएं.
घर पर डेट नाइट के लिए कैसा लुक रखें?
घर पर डेट नाइट के लिए सिंपल लुक छोड़कर थोड़ा स्पेशल लुक को चुनें.
यह भी पढ़ें: Friendship Tips: महंगी चीजों और पैसों से नहीं, इस तरह करें अपने दोस्त को सपोर्ट
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में जहर घोलने का काम करती हैं पार्टनर की ये आदतें, प्यार में पड़ने से पहले जरूर कर लें चेक
