Dandiya Night Makeup Tips: घंटों गरबा खेलने के बाद भी जस के तस रहेगा मेकअप, बस अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

Dandiya Night Makeup Tips: नवरात्रि आते ही हर किसी को गरबा और डांडिया का बेसब्री से इंतजार रहता है. खासकर लड़कियां तो पहले से ही आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप की तैयारी में लग जाती हैं. गरबा नाइट में हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है, लेकिन डांस करते-करते पसीना और गर्मी मेकअप बिगाड़ सकती है. ऐसे में वॉटरप्रूफ मेकअप आपके लुक को लंबे समय तक बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है.

By Prerna | September 25, 2025 2:43 PM

Dandiya Night Makeup Tips: नवरात्रि आते ही हर किसी को गरबा और डांडिया का बेसब्री से इंतजार रहता है. खासकर लड़कियां तो पहले से ही आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप की तैयारी में लग जाती हैं. गरबा नाइट में हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है, लेकिन डांस करते-करते पसीना और गर्मी मेकअप बिगाड़ सकती है. ऐसे में वॉटरप्रूफ मेकअप आपके लुक को लंबे समय तक बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है. यहां दिए गए कुछ ब्यूटी टिप्स आपकी मदद करेंगे—

1. स्किन को करें हाइड्रेट
सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से धो लें. चाहें तो बर्फ से हल्की मसाज करें. इससे स्किन फ्रेश होगी और मेकअप ज्यादा देर टिकेगा. लगभग 15-20 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को हल्के हाथ से पोंछ लें.

2. प्राइमर लगाना न भूलें
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर बहुत जरूरी है. खासतौर पर आंखों के पास जरूर लगाएं ताकि काजल और आईलाइनर न फैले.

3. मैट बेस्ड प्रोडक्ट्स चुनें
लिक्विड फाउंडेशन जल्दी निकल जाते हैं. इसलिए मैट बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ये स्किन का ऑयल सोखकर चेहरा साफ और ग्लोइंग रखते हैं.

4. वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर
हमेशा वॉटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ आईलाइनर लगाएं. काजल के लिए जेल लाइनर बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि ये देर तक टिका रहता है.

यह भी पढ़ें: Makeup Tips: मेकअप से पहले इन स्टेप्स को करना है बहुत जरुरी, कभी न करें इन्हें स्किप

यह भी पढ़ें: Makeup Tips: लोग हसेंगे अगर मेकअप करते समय आपने कर दी ये 5 गलतियां, मजाक उड़ने से पहले जान लें