Curd And Honey Face Pack Benefits: कांच की तरह चमक उठेगा चेहरा, जब दही में मिलाकर लगाएंगे ये चीज
Curd And Honey Face Pack Benefits: फेस्टिवल में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से रखें. दादी-नानी के ऐसे ही एक पुराने लेकिन बेहद फायदेमंद नुस्खे को आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.
Curd And Honey Face Pack Benefits: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा हमेशा मुलायम, साफ और चमकदार बनी रहे. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खानपान और स्किन केयर की अनदेखी के कारण त्वचा बेजान, रूखी और डल हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ध्यान कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से रखें. दादी-नानी के ऐसे ही एक पुराने लेकिन बेहद फायदेमंद नुस्खे को आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं दही और हल्दी का फेस पैक, जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है.
दही-हल्दी-शहद फेस पैक के फायदे:
- नेचुरल ग्लो लाए – दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और हल्दी के एंटीऑक्सीडेंट्स मिलकर स्किन को नैचुरली चमकदार बनाते हैं.
- पिंपल्स से राहत – हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण और दही के बैलेंसिंग इफेक्ट्स पिंपल्स और एक्ने की समस्या को कम करते हैं.
- टैनिंग हटाए – यह पैक स्किन की टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है और रंगत को निखारता है.
- डेड स्किन हटाए – दही स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे त्वचा साफ, मुलायम और स्मूद बनती है.
- पिगमेंटेशन कम करे – नियमित उपयोग से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन भी हल्के पड़ने लगते हैं.
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका:
सामग्री:
- 1 चम्मच ताज़ा दही
- 1/2 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच शहद
विधि:
- तीनों सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स करें.
- पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें.
- अब तैयार मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं.
- 20 मिनट तक इसे सूखने दें.
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं.
इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना आपकी स्किन को लंबे समय तक हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकता है.
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: दही के साथ स्किन को दें नेचुरल निखार, आजमाएं ये फेस पैक
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.
