Chocolate Dora Cake Recipe: बिना ओवन और बिना अंडे के बनाएं बच्चों के लिए टेस्टी और सॉफ्ट चॉकलेट डोरा केक

Chocolate Dora Cake Recipe: बिना ओवन और बिना अंडे के बच्चों के लिए टेस्टी और सॉफ्ट चॉकलेट डोरा केक कैसे बनाएं. आसान और झटपट रेसिपी जो बच्चों और बड़े दोनों को पसंद आएगी.

By Shubhra Laxmi | November 4, 2025 12:14 PM

Chocolate Dora Cake Recipe: अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ स्पेशल और चॉकलेटी बनाना चाहती हैं, तो यह चॉकलेट डोरा केक रेसिपी जरूर ट्राई करें. बिना ओवन और बिना अंडे के बनने वाला यह केक स्वाद में इतना सॉफ्ट और टेस्टी होता है कि बच्चे खुश हो जाएंगे. चाहे बच्चों का टिफिन हो या कोई खास मौका, यह रेसिपी सबका मन खुश कर देगी. तो आइये, जानते हैं कि कैसे आप आसानी से और जल्दी से बिन अंडे और ओवन के यह मजेदार चॉकलेट डोरा केक बना सकते हैं.

चॉकलेट डोरा केक बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

दूध – 1 कप + 1 चम्मच
सिरका – 1 चम्मच
मैदा – 1 कप
कोको पाउडर – ¼ कप
बेकिंग सोडा – ½ चम्मच
दूध पाउडर – ¼ कप
आइसिंग शुगर – ½ कप
फ्रेश क्रीम – 1 कप
मिल्क चॉकलेट (कटा हुआ) – 2 कप

बिना ओवन और अंडा के चॉकलेट डोरा केक कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले एक कटोरी में दूध लें और उसमें सिरका डालें. इसे 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें जब तक दूध फट न जाए और थोड़ा गाढ़ा न दिखे.
2. दूसरी कटोरी में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा, दूध पाउडर और आइसिंग शुगर डालें. इन्हें अच्छी तरह से फेंट लें ताकि सभी सूखी चीजें मिल जाएं.
3. अब मैदे के मिश्रण के बीच में एक छोटा गड्ढा बनाएं और उसमें फटा हुआ दूध डालें. फिर इसे फेंटें जब तक चिकना और बिना गुठली वाला बैटर तैयार न हो जाए. बैटर को थोड़ा पतला और रिबन जैसा होना चाहिए.
4. अब एक पैन या तवा मध्यम-धीमी आंच पर गरम करें. पैनकेक बैटर को ¼ कप या स्कूप से पैन पर डालें ताकि सभी पैनकेक बराबर आकार के हों.
5. पैनकेक को ढककर 3-4 मिनट तक पकाएं. फिर इसे पलटें और दूसरी तरफ 1-2 मिनट तक पकाएं जब तक हल्का सुनहरा न हो जाए.
6. भराई के लिए, फ्रेश क्रीम और चॉकलेट के टुकड़े माइक्रोवेव में 30 सेकंड के अंतराल पर गर्म करें. जब चॉकलेट पूरी तरह से पिघल जाए और क्रीम में अच्छी तरह मिल जाए, तब इसे पैनकेक पर फैलाएं. फिर दूसरा पैनकेक उसके ऊपर रखकर किनारों को बंद कर दें ताकि सुंदर सैंडविच तैयार हो जाए.

ये भी पढ़ें: Aata Momos Recipe: अब मोमोज खाएं बिना गिल्ट के, जानें आटे से बने हेल्दी और स्वादिष्ट मोमोज की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Paneer Korma Recipe: रिच, क्रीमी और शाही स्वाद से भरपूर – घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर कोरमा और सबका दिल जीत लें

ये भी पढ़ें: Besan Dosa Recipe: बेसन से बनाएं कुरकुरा साउथ इंडियन स्टाइल डोसा, नाश्ते का मजा हो जाएगा दुगुना

ये भी पढ़ें: Rava Fingers Recipe: शाम के नाश्ते से बच्चों के टिफिन तक, मिनटों में बनाएं ये क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स