Chhath Puja Nahay Khay 2025 Wishes: महापर्व छठ पूजा के पहले दिन अपने प्रियजनों को भेजें यहां से नहाय खाए की हार्दिक शुभकामनाएं 

Chhath Puja Nahay Khay 2025 Wishes: आज से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाए के शुभ अवसर पर यहां से भेजें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और सुंदर तस्वीरें.

By Priya Gupta | October 25, 2025 7:34 AM

Chhath Puja Nahay Khay 2025 Wishes: आज से शुरू हो रहा है आस्था, श्रद्धा और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देशभर में बसे भक्तजन इस पर्व को बड़े ही उत्साह, भक्ति और सच्चे मन से मनाते हैं. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व शुद्धता, संयम और भक्ति का प्रतीक है. इस दौरान व्रत करने वाले लोग पूरी श्रद्धा के साथ उपवास रखते हैं और सूर्य देव व छठी मईया की पूजा करते हैं जिससे घर-परिवार में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहे. ऐसे में आज छठ पूजा का पहला दिन ‘नहाय-खाय’ है, जो छठ पूजा की शुरुआत माना जाता है. इस पावन अवसर पर भेजना चाहते हैं अपनों को छठ पूजा नहाय-खाय की हार्दिक शुभकामनाएं तो यहां से शेयर करें सुंदर तस्वीरें और संदेश. 

माता छठी मैया आपको हमेशा खुश रखें. 

नहाय खाए की ढेरों शुभकामनाएं!

Happy chhath puja
  • आपका जीवन खुशियों और स्वास्थ्य से भरा रहे. 

सूर्य देव और छठ माता सदा आपका मार्गदर्शन करें. 

नहाय खाए की शुभकामनाएं!

  • छठ महापर्व के इस पावन अवसर पर, 

नहाय खाय से मन और घर को पवित्र करें.  

आप सभी को छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!

Chhath puja 2025
  • छठ माता की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे.  

नहाय खाय के इस पावन दिन पर आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए. 

छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय आपके जीवन में सुख, शांति और स्वास्थ्य लेकर आए.  

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • सूर्य देव और छठ माता की आप पर असीम कृपा बनी रहे.  

नहाय खाय के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं. 

छठ पूजा के इस महापर्व पर नहाय खाय की शुभकामनाएं.  

माता छठी मैया आपके जीवन में नई ऊर्जा और उमंग भरें. 

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

  • नहाय खाय से स्वास्थ्य और ऊर्जा बढ़े.

माता छठी मैया आपका जीवन खुशियों से भर दें. 

Happy chhath puja 2025
  • नहाय खाय के पावन अवसर पर,

घर और परिवार में खुशियां छा जाएं,

छठ माता का आशीर्वाद आप पर बना रहे. 

Happy chhath puja
  • छठ पूजा के इस शुभ दिन

आपका घर खुशियों से भर जाए. 

सूर्य देव की छाया हमेशा बनी रहे. 

  • नहाय खाय के इस पावन दिन,

आपका हर पल खुशियों से भरा रहे,

आपका घर प्रेम और समृद्धि से झिलमिलाए.

छठ पूजा की पहले दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Chhath puja ki hardik badhai
  • नहाय खाए और छठ के पहले दिन आपकी भक्ति और आस्था बढ़े. 

सफलता, स्वास्थ्य और आनंद आपके जीवन में हमेशा रहे. 

नहाय खाय की शुभकामनाएं. 

  • छठ महापर्व के इस पावन दिन नहाय खाए से मन और घर पवित्र हो. 

आपको और आपके परिवार को नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं. 

  • छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाए से,

आपका जीवन हमेशा स्वास्थ्य, शांति और खुशियों से भरा रहे. 

ये भी पढ़ें: Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2025 Wishes: कदुआ भात से होती है … छठ महापर्व आरंभ, ऐसे ही बधाई संदेश से दें नहाए खाए की  बधाई

ये भी पढ़ें: सुनहरे रथ पर सवार होकर … यहां से भेजें छठ पूजा की हार्दिक बधाई

  • नहाय खाए और छठ के पहले दिन,

खुशियों और प्रेम का रंग फैलाए आपके जीवन में,

माता छठी की कृपा सदा बनी रहे.

छठ महापर्व की पहले दिन की हार्दिक बधाई. 

  • छठ के पहले दिन नहाय खाए से

घर और परिवार में मंगलमय वातावरण हो. 

माता छठी मैया हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करें. 

नहाय खाय की शुभकामनाएं!

  • हर कोने में छठ पूजा की रौनक छाई,

नहाय खाय का दिन खुशियों की सौगात लाई ,

आपके जीवन में प्रेम और आनंद बढ़े,

छठ का त्योहार आपके जीवन में खुशियां भर दे. 

नहाय खाय की ढेरों शुभकामनाएं. 

नहाय खाय की शुभकामनाएं!
  • छठ पर्व की रौनक हर दिल में छाई,

नहाय खाय से जीवन में नई ऊर्जा आई,

आपके घर-परिवार में खुशियों की भरमार हो,

छठ का त्योहार आपके जीवन को उज्जवल करे,

नहाय खाय की शुभकामनाएं!