घर में बरकत चाहिए? चाणक्य की ये 3 बातें अपनाएं, मां लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार जिस घर में सम्मान, समय की कद्र और समझदारी से खर्च करने की आदत हो, वहां कभी गरीबी नहीं टिकती. जानें वो 3 बातें जो घर में बरकत, सुख और मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखती हैं.

By Sameer Oraon | December 4, 2025 9:05 PM

Chanakya Niti: घर की बर्बादी या समृद्धि सब कुछ हमारे हाथ में होता है. लेकिन अगर किसी घर के सदस्यों में कुछ खास आदतें हों तो उस आवास में कभी गरीबी नहीं आती है. चाणक्य की मानें तो जिस घर में कुछ विशेष गुण और व्यवहार अपनाए जाएं, वहां अभाव या गरीबी टिक ही नहीं सकती. साथ ही इन आदतों से जिंदगी की दिशा तय करने में भी मदद मिलती है. आइये जानते हैं महान राजनयिक, अर्थशास्त्री के अनुसार वह कौन सी आदते हैं.

घर के बड़े-छोटों में सम्मान और अनुशासन

चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में अनुशासन नहीं होता, वहां लक्ष्मी भी अधिक समय तक नहीं ठहरती. अगर परिवार में बड़े-छोटों का सम्मान नहीं, रोज कलह और अनबन रहती है, तो मुश्किलें बढ़ती हैं और अवसर हाथ से निकल जाते हैं. लेकिन जहां सम्मान के साथ संवाद होता है, वहां सही समय पर सही निर्णय लिये जाते हैं और परिवार प्रगति की ओर बढ़ता है.

Also Read: बदलते जमाने में भी कारगर है चाणक्य का ये थ्री स्टेज पैरेंटिंग मॉडल, आज ही जान लें नहीं तो तय है बच्चे की बर्बादी

समय का मूल्य समझने की आदत

चाणक्य ने समय को सबसे बड़ा धन बताया है. वे कहते हैं कि समय को गंवाने वाला सब कुछ खो देता है. अगर घर के सदस्य सुबह देर तक सोने, काम को टालने और अवसरों को नजरअंदाज करने की आदत रखें, तो सफलता धीरे-धीरे दूर होती जाती है. लेकिन जिस घर में समय की कद्र की जाती है, छोटी-छोटी कोशिशें मिलकर बड़ी उपलब्धियों का कारण बनती हैं.

आय और खर्च का संतुलन

चाणक्य नीति में स्पष्ट कहा गया है कि आय से अधिक या बिना सोच समझे खर्च करने की आदत गरीबी को न्योता देती है. लेकिन जहां परिवार योजना बनाकर खर्च करता है. बचत और निवेश की समझ रखता हो तो वहां आर्थिक संकट आने पर भी घर संभला रहता है. सूझ-बूझ और धैर्य घर की आर्थिक नींव को मजबूत करते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: आपके पैसे और समय की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, चाणक्य ने दी दूर रहने की चेतावनी