Chanakya Niti: छोटे से छोटा फैसला लेने से पहले जरूर जान लें आचार्य चाणक्य की ये नीतियां, न होगी गलती और न पछतावा

Chanakya Niti: अगर आपको जीवन में फैसले लेने में परेशानी होती है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मुश्किल से मुश्किल फैसले आसानी से ले सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 17, 2025 3:58 PM

Chanakya Niti: जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं जब हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. कभी करियर को लेकर, कभी रिश्तों को लेकर और कभी धन-संपत्ति या फ्यूचर को लेकर. ऐसे समय में धैर्य और समझदारी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत होती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में ऐसे कई फॉर्मूला बताए हैं जो कठिन से कठिन हालात में भी सही फैसले लेने में मदद करते हैं. अगर आपको जीवन में छोटे से छोटे या फिर बड़े से बड़े फैसले लेने में परेशानी होती है तो आज की यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर आप कठिन से कठिन फैसले चुटकियों में ले सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कि चाणक्य नीति हमें फैसले लेने की कला कैसे सिखाती है.

सही समय का इंतजार करना

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, हर फैसला सही समय पर ही लिया जाना चाहिए. अगर हम जल्दबाजी में फैसले लेते हैं, तो अक्सर उसका नतीजे निगेटिव निकलते है. इसलिए कठिन हालात में शांत दिमाग से सोचें, सिचुएशन का एनालिसिस करें और फिर फैसले लें.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा असफलता का चेहरा! अपनी हार को जीत में बदलने के लिए अपनाएं चाणक्य की ये बातें

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बिना एक शब्द कहे सामने वाले से मनवा लें अपनी बात! आचार्य चाणक्य से सीखें ये गजब का हुनर

फायदे और नुकसान का ख्याल

चाणक्य नीति के अनुसार किसी भी बड़े फैसले से पहले उसके फायदे और नुकसान दोनों पर विचार करना जरूरी है. अगर किसी फैसले से समाज, परिवार और खुद का भला होता है तो वह सही होता है. वहीं, अगर उसमें केवल नुकसान ही नजर आ रहा है तो ऐसे फैसले लेने से बचना चाहिए.

इमोशंस पर कंट्रोल

आचार्य चाणक्य के अनुसार कठिन फैसले लेते समय इमोशंस के बहाव में बह जाना सबसे बड़ी गलती होती है. चाणक्य कहते हैं कि गुस्सा, लालच या मोह के प्रभाव में लिया गया फैसला इंसान को पछतावा ही दिलाता है. इसलिए फैसला हमेशा विवेक और बुद्धि के आधार पर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह

लॉन्ग टर्म थिंकिंग अपनाना

कई बार हम छोटे-छोटे फायदे देखकर तुरंत फैसला ले लेते हैं, लेकिन बाद में उसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में आचार्य चाणक्य सलाह देते हैं कि किसी भी फैसले में हमेशा लंबे समय के फायदों और नुकसान को ध्यान में रखते हुए लें. जो फैसला आज छोटा लगे लेकिन फ्यूचर में बड़ा फायदा दे सकता हो, वही सबसे सही फैसला होता है.

दूसरों की राय लेना

चाणक्य नीति के अनुसार कठिन हालातों में अकेले फैसला लेना कई बार भारी पड़ सकता है. चाणक्य मानते थे कि बुद्धिमान और अनुभवी लोगों की सलाह हमेशा फायदेमंद होता है. सही लोगों से राय लेकर लिया गया निर्णय न सिर्फ सटीक होता है बल्कि उसमें सफलता की संभावना भी अधिक होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में आने वाली कोई भी मुसीबत अब नहीं लगेगी बड़ी! आचार्य चाणक्य से सीखें समस्याओं से बाहर निकलने का आसान तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.