90% लोग नौकरी में करते हैं ये 3 गलतियां, चाणक्य से जानें बचने का तरीका वरना करियर बर्बाद

Chanakya Niti: नौकरी करने के दौरान 90 फीसदी लोग तीन ऐसी गलतियां करते हैं, जो उनके करियर को बर्बाद कर सकती हैं. आचार्य चाणक्य की नीति से जानिए जॉब में टिके रहने और सफलता पाने के आसान उपाय.

By Sameer Oraon | December 19, 2025 9:33 PM

Chanakya Niti: आज के दौर में नौकरी पाना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल उसमें लंबे समय तक टिकना. कई बार योग्यता और मेहनत होने के बावजूद लोग वहां पर सर्वाइव करना. इसकी वजह होती है उनके द्वारा जाने अनजाने में की गयी गलतियां. ये ऐसी गलतियां है जो नौकरी करने वाला 90 फीसदी लोग करते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसे कई सूत्र बताए हैं, जो आज नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत प्रासंगिक हैं. चाणक्य के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति नौकरी के दौरान तीन गलतियों से बच जाए, तो उसकी नौकरी और करियर दोनों सुरक्षित रह सकते हैं.

बॉस और सीनियर के खिलाफ पीठ पीछे बातें करना

चाणक्य नीति के अनुसार, जिस व्यक्ति को आपसे अधिक अधिकार मिले हैं, उसके खिलाफ षड्यंत्र या नकारात्मक बातें करना आत्मघाती साबित हो सकता है. ऑफिस में कई बार लोग भावनाओं में आकर बॉस की बुराई सहकर्मियों से करने लगते हैं, लेकिन यही आदत उनके लिए आगे चलकर परेशानी बन जाती है. चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति सत्ता या अधिकार रखने वालों के बारे में सोच-समझकर नहीं बोलता, वह जल्द ही अपने स्थान से गिर जाता है. नौकरी में टिकना है तो असहमति रखें, लेकिन मर्यादा में.

Also Read: Chanakya Niti: दिन-रात मेहनत के बाद भी नहीं मिलती सफलता? आपकी ये 5 आदतें धीरे-धीरे बना रही हैं बेकार

जरूरत से ज्यादा ईमानदारी दिखाना

ईमानदारी अच्छी बात है, लेकिन चाणक्य नीति में अंधी ईमानदारी को भी नुकसानदायक बताया गया है. ऑफिस में हर बात, हर जानकारी और हर योजना सबको बता देना समझदारी नहीं होती. चाणक्य के अनुसार, हर सत्य सभी स्थान पर नहीं बोला जाता. कार्यस्थल पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, लेकिन गोपनीय बातों को गोपनीय ही रखें. जरूरत से ज्यादा खुलापन कई बार आपके ही खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है.

समय और अनुशासन को हल्के में लेना

चाणक्य नीति में समय को सबसे बड़ा धन बताया गया है. जो व्यक्ति समय की कीमत नहीं समझता, वह धीरे-धीरे अपनी उपयोगिता खो देता है. ऑफिस में देर से आना, काम टालना या जिम्मेदारियों को हल्के में लेना करियर के लिए खतरनाक हैं. चाणक्य का इस बारे में साफ कहना था कि जो आज अनुशासन तोड़ता है, वह आने वाले कल के लिए अवसर खो देता है. नौकरी में स्थिरता चाहिए तो समय और नियम दोनों का सम्मान जरूरी है.

Also Read: Chanakya Niti: समाज की नजरों में बुद्धिमान व्यक्ति कौन है? चाणक्य ने बताया पहचान का आसान तरीका