प्यार टूटने के बाद भी न करें ये 5 गलती, वरना जिंदगी में बढ़ेगा सिर्फ दर्द ही दर्द

Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो जिंदगीभर दर्द देती हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार जानिए वो 5 बड़ी गलतियां, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.

By Sameer Oraon | August 29, 2025 11:14 PM

Relationship Tips: रिलेशनशिप टूटना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. ब्रेकअप के बाद लोग भावनाओं के जाल में उलझ जाते हैं और कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिनका असर उनके आने वाले रिश्तों और जीवन पर पड़ता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर ब्रेकअप के बाद कुछ गलतियों से बचा जाए तो हीलिंग जल्दी होती है और आगे बढ़ना आसान हो जाता है. इसके बावजूद लोग 5 बड़ी गलतियां कर देते हैं. नतीजा उन्हें पछताना पड़ता है. आइए जानते हैं वो 5 बड़ी गलतियां, जो ज्यादातर लोग ब्रेकअप के बाद करते हैं.

लगातार एक्स से कॉन्टैक्ट करना

अक्सर लोग एक्स को कॉल या मैसेज करते रहते हैं. इससे न तो पुराना रिश्ता खत्म होता है और न ही नया शुरू हो पाता है. यह आदत आगे बढ़ने की राह रोकती है.

Also Read: रिलेशनशिप का खौफनाक ट्रेंड: Monkey Branching, ब्रेकअप से भी ज्यादा दर्दनाक, महिला ने साझा किया दर्द

सोशल मीडिया पर नजर रखना

कई लोग एक्स की हर एक्टिविटी सोशल मीडिया पर ट्रैक करने लगते हैं. यह खुद के लिए तनाव और नेगेटिविटी बढ़ाता है. ऐसे में बेहतर है कि खुद को डिजिटल डिटॉक्स दें.

खुद को दोष देना

ब्रेकअप के बाद लोग खुद को ही गलत ठहराने लगते हैं. लगातार आत्मग्लानि में रहना मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. याद रखें, रिश्ता दोनों की जिम्मेदारी से चलता है.

तुरंत नया रिश्ता ढूंढ लेना

कुछ लोग खालीपन भरने के लिए जल्दबाजी में नया रिश्ता शुरू कर देते हैं. बगैर सामने वाले को जाने उन्हें सब कुछ कह डालते हैं. लेकिन ऐसा करने से वो आपकी इमानदारी और पारदर्शिता का फायदा उठा सकते हैं. परिणाम ये होता है कि यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकता और दर्द और बढ़ा देता है. इसलिए जरूरी है कि आप पहले खुद को समय दें.

खुद को अकेला कर लेना

ब्रेकअप के बाद लोग अकेले रहने लगते हैं और दोस्तों-परिवार से दूरी बना लेते हैं. कई लोग शराब का सेवन भी शुरू कर देते हैं, जो कई बार आदत का रूप ले लेती है. अकेले रहने की वजह से लोग धीरे धीरे डिप्रेशन की ओर चले जाते हैं. बेहतर होगा कि इस समय अपनों का साथ लें.

Also Read: रिश्ता मजबूत रखना है? जानें पार्टनर के मूड को पढ़ने के ये आसान 5 उपाय