Breakfast Ideas Indian: सर्दियों के लिए परफेक्ट – हेल्दी, टेस्टी और झटपट तैयार होने वाले इंडियन ब्रेकफास्ट आइडियाज

Breakfast Ideas Indian: यहां जानें सर्दियों के लिए परफेक्ट इंडियन ब्रेकफास्ट आइडियाज. हम लाएं हैं हेल्दी, टेस्टी और झटपट बनने वाले नाश्ते के ऑप्शन, जो आपकी सुबह को आसान और पौष्टिक बनाएंगे.

By Shubhra Laxmi | November 26, 2025 9:26 AM

Breakfast Ideas Indian: सर्दियों में सुबह क्या खाया जाए, यह सोचना अक्सर मुश्किल हो जाता है. ठंड के मौसम में ऐसा नाश्ता चाहिए जो हेल्दी हो, जल्दी तैयार हो जाए और स्वाद भी बढ़िया दे. इसी लिए यहां हम आपके लिए कुछ आसान, झटपट और सर्दियों के लिए परफेक्ट इंडियन ब्रेकफास्ट आइडियाज लेकर आए हैं. इन आइडियाज से आप बिना ज्यादा मेहनत किए हर दिन अलग और पौष्टिक नाश्ता बना सकती हैं .चाहे आपको हल्का खाना पसंद हो या कुछ गर्म और भरपेट, ये ब्रेकफास्ट आइडियाज आपकी सुबह को और भी आसान व स्वादिष्ट बनाएंगे.

Veg Upma – वेज उपमा

Breakfast ideas indian veg upma

वेज उपमा सर्दियों में हल्का लेकिन पौष्टिक ब्रेकफास्ट माना जाता है. इसमें ढेर सारी सब्जियां डालने से यह विटामिन और फाइबर से भरपूर बन जाता है. इसे बनाने में सिर्फ 10–12 मिनट ही लगते हैं. गर्मागर्म उपमा ठंड के मौसम में शरीर को एनर्जी भी देता है.

Moong Dal Chilla – मूंग दाल चीला

Breakfast ideas indian moong dal chilla

मूंग दाल चीला प्रोटीन से भरपूर, हेल्दी और जल्दी बनने वाला नाश्ता है. दाल को रातभर भिगोकर रखें तो सुबह चीला कुछ ही मिनटों में बन जाता है. आप इसमें पालक, पनीर या गाजर भी मिला सकते हैं. यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जो सर्दियों के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें: Winter Snack Recipe: सर्दियों में बनाएं ये हेल्दी, क्रिस्पी और चटपटा स्नैक – स्वाद के साथ सेहत भी भरपूर

Poha – पोहा

Breakfast ideas indian poha

पोहा हल्का, स्वादिष्ट और झटपट तैयार होने वाला ब्रेकफास्ट है. इसमें मूंगफली, करी पत्ता और नींबू डालने से इसका स्वाद बढ़ जाता है. आप चाहें तो मटर या गाजर जैसी सब्जियां भी मिला सकते हैं. सर्दियों में गरम पोहा दिन की अच्छी शुरुआत करता है.

Bajra Khichdi – बाजरा खिचड़ी

Breakfast ideas indian bajra khichdi

सर्दियों में बाजरा शरीर को गर्म रखने में मदद करता है, इसलिए बाजरा खिचड़ी एक बेहतरीन नाश्ता ऑप्शन है. यह आयरन और फाइबर से भरपूर होती है, जिससे यह काफी पौष्टिक बन जाती है. इसमें दाल और सब्जियां मिलाकर इसे और हेल्दी बनाया जा सकता है. यह जल्दी बनने वाली और पेट भरने वाली डिश है.

ये भी पढ़ें: Vada Pav Sandwich Recipe: मुंबई के वड़ा पाव को दें नया ट्विस्ट, घर पर ट्राई करें जबरदस्त वड़ा पाव सैंडविच रेसिपी

Aloo Paratha With Curd – आलू पराठा दही के साथ

Breakfast ideas indian aloo paratha with curd

सर्दियों में गरम आलू पराठा लगभग हर घर का पसंदीदा नाश्ता है. दही, अचार या मक्खन के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. इसे बनाना आसान है और यह सुबह भरपूर एनर्जी देता है. ठंड में यह एक कम्फर्टिंग और फुलिंग ब्रेकफास्ट माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Besan Toast Sandwich Recipe: सुबह के नाश्ते में ट्राय करें ये हल्का, कुरकुरा और सुपर टेस्टी बेसन टोस्ट सैंडविच—बनाएं मिनटों में

ये भी पढ़ें: Paneer Cheese Balls Recipe: घर पर बनाएं ये एक्स्ट्रा क्रिस्पी, मेल्टी और सुपर टेस्टी चीजी बॉल्स – बच्चों से लेकर गेस्ट्स तक सबकी फेवरेट

ये भी पढ़ें: Matar Kebab Recipe: सर्दियों की शामों के लिए बनाएं ये सुपर क्रिस्पी, मसालेदार और झटपट तैयार होने वाले मटर कबाब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.