Bookshelf Cleaning Tips For Diwali: दिवाली की सफाई में बुकशेल्फ को भी करें क्लीन, इन टिप्स की मदद से करें साफ
Bookshelf Cleaning Tips For Diwali: बुकशेल्फ की सफाई को नजअंदाज करने से अक्सर इसपर धूल की परत जम जाती है. इस आर्टिकल से जानते हैं बुकशेल्फ को साफ करने के आसान टिप्स.
Bookshelf Cleaning Tips For Diwali: दिवाली पर पूरे घर को अच्छे से साफ किया जाता है. पूरे दिन लोग घर की सफाई में ही बिजी रहते हैं. कई बार घर की सफाई करते टाइम कुछ जगहें छूट जाती हैं जैसे कि बुकशेल्फ. बुकशेल्फ में लोग किताबों को सजाकर रखते हैं. कई लोग लकड़ी से इसे रैक के जैसा बनवाते हैं या फिर लोहे की बनी अलमारी जिसके दरवाजे शीशे के बने होते हैं उसका इस्तेमाल करते हैं. इसे लोग लिविंग रूम या स्टडी रूम में रखते हैं. साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण बुकशेल्फ पर गंदगी जम जाती है. अगर आपके बुकशेल्फ पर धूल जमी हो और बुक्स अच्छे से सजाकर नहीं रखे गए हो तो इससे आपका रूम भी गंदा नजर आता है. दिवाली की सफाई में आप भी बुकशेल्फ को इन आसान टिप्स की मदद से साफ कर सकते हैं.
बुकशेल्फ की सफाई कहां से शुरू करें?
सबसे पहले शेल्फ से आप सभी बुक्स को हटा दें. अगर आपने कुछ और चीजों को शेल्फ में रखा है तो इसे निकाल लें. अब आप पूरे शेल्फ से कपड़े का इस्तेमाल कर धूल को हटा दें. आप ब्रश की मदद से बुकशेल्फ के पीछे की दीवार को भी साफ कर लें.
कैसे करें साफ?
बुकशेल्फ से धूल को हटाने के बाद आप इसे डिटर्जंट की मदद से साफ करें. आप डिटर्जंट और पानी से घोल को तैयार कर लें और एक कपड़े को घोल में डाल दें. कपड़े से पानी को निचोड़ कर निकाल दें. इस कपड़े से जिद्दी दाग को रगड़कर हटा दें. अगर कोने को साफ करने में परेशानी आती है तो आप पुराने टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बुकशेल्फ के बाहरी हिस्से को कपड़े की मदद से साफ करें. बुकशेल्फ ज्यादा गंदा न हो इसके लिए आप हफ्ते में एक बार कपड़े की मदद से सफाई जरूर करें.
बुक्स को कैसे करें साफ?
बुक्स पर जमी धूल को साफ करने के लिए आप कपड़े की मदद से को धूल को हटा दें. बुक्स पर गंदगी नहीं जमे इसके लिए आप बुक्स पर प्लास्टिक की कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर खुले बुकशेल्फ को हटा दें और शीशे के दरवाजे वाले बुकशेल्फ का इस्तेमाल करें.
बुकशेल्फ को कैसे सजाएं?
सफाई के बाद बुकशेल्फ को सजाने की बारी आती है. आप बुक्स को साइज के हिसाब से रख सकते हैं. इससे ये देखने में भी अच्छा लगेगा और किताब निकालने में भी आसानी होगी. बुकशेल्फ के बीच-बीच में आप फोटो फ्रेम को लगा कर सजा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स
यह भी पढ़ें- Furniture Cleaning Tips: लकड़ी के फर्नीचर को बनाए रखें हमेशा नया और चमकदार, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
