Black Sleeveless Blouse Design: कियारा आडवाणी की तरह पहनें ये स्लीवलेस ब्लाउज देखें न्यू डिजाइन

कियारा आडवाणी के स्टाइल से लें इंस्पिरेशन और पहनें स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज डिजाइन जो हर साड़ी लुक को बनाए ग्लैमरस और ट्रेंडी.

By Pratishtha Pawar | November 1, 2025 12:06 PM

Black Sleeveless Blouse Design: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने स्टाइलिश और एलीगेंट लुक्स के लिए हमेशा छाई रहती हैं. चाहे बात साड़ी की हो या वेस्टर्न आउटफिट की, कियारा हर लुक को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं.

अगर आप फेस्टिव या पार्टी सीजन में ट्रेंडी और बोल्ड लुक चाहती हैं, तो कियारा के स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये ब्लाउज किसी भी साड़ी को ग्लैमरस टच देते हैं और हर मौके पर परफेक्ट लगते हैं.

1. V Neck Blouse Design Black: V नेक ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

V नेक ब्लैक ब्लाउज डिजाइन हर फिगर पर सूट करता है और इसे पहनने से लुक और भी स्टाइलिश लगता है. अगर आप चाहें तो सिंपल साटन या सिल्क साड़ी के साथ इसे पेयर करें, जिससे एलीगेंट और ग्लैमरस दोनों लुक मिलेगा.

इस तरह के ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स या चोकर नेकलेस लुक को और भी डिफाइन करते हैं. कियारा आडवाणी ने कई बार इस तरह के ब्लाउज को कैरी किया है और उनका लुक हमेशा ही ट्रेंडी और क्लासी लगता है.

Trendy black sleeveless blouse styles inspired by kiara advani

2. High-neck Sleeveless Blouse Design: हाई-नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउस डिजाइन

हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन सर्दियों के फेस्टिव लुक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह डिजाइन आपको सोफिस्टिकेटेड और ग्रेसफुल अपीयरेंस देता है.

इस ब्लाउज को जॉर्जेट, ऑर्गेंजा या वेलवेट साड़ी के साथ ट्राई करें. अगर आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्लीक हेयरस्टाइल रखेंगी जैसा कि कियारा आडवाणी रखती है तो लुक और भी मॉडर्न दिखाई देगा. यह डिजाइन ऑफिस पार्टी या वेडिंग रिसेप्शन दोनों के लिए बेस्ट है.

3. Black Blouse Top for Saree: ब्लैक ब्लाउस टॉप फॉर सारी

अगर आप कुछ यूनिक और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो ब्लैक ब्लाउज टॉप एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे क्रॉप टॉप स्टाइल में डिजाइन कराया जा सकता है जो मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक देता है. यह डिजाइन खासतौर पर नेट या सीक्विन साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है. आप चाहें तो इसमें स्ट्रैपी या हॉल्टर नेक पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं, जो लुक को और भी अट्रैक्टिव बना देगा.

कियारा आडवाणी के ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज लुक (Kiara Advani Black Sleeveless Blouse Look) से आपको भी मिल सकती है फैशन इंस्पिरेशन. बस ध्यान रखें कि आप अपने बॉडी टाइप और इवेंट के अनुसार ब्लाउज का फैब्रिक और कट चुनें.

Also Read: Red Blouse Design: शिल्पा से मलाइका तक इन रेड ब्लाउज डिजाइन्स से पाएं बॉलीवुड जैसा ग्लैमरस लुक

Also Read: Madhubala Blouse Designs: हाथों को पतला दिखाने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश स्लीव ब्लाउज डिजाइन्स