Bizarre News: सेल के लिए लिस्टेड है यह खूबसूरत घर, लेकिन कमरे में है कुछ अजीब, आप भी जानें

Bizarre News: हाल ही में एक बेहद की खूबसूरत घर सेल के लिए लिस्टेड की गयी है. यह घर ब्रिटेन में मौजूद है. लेकिन इसके कमरे में कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या.

By Saurabh Poddar | May 23, 2024 9:00 PM

Bizarre News: जब भी हम कोई नया घर खरीदने जाते हैं तो सबसे पहल उसकी खासियतों के बारे में जानते हैं. यह घर किस जगह पर है, इसमें क्या सुविधाएं हैं और भी बहुत कुछ. एक घर खरीदने से पहले उसके रंग और इंटीरियर का ध्यान रखना भी काफी जरूरी हो जाता है. जब हमें इससे जुड़ी सभी चीजें पसंद आ जाती है तभी इसे खरीदने पर हम विचार करते हैं या फिर इसे खरीदते हैं. आपको बता दें हाल ही में एक बेहद ही खूबसूरत से घर को सेल के लिए लिस्टेड किया गया है. यह घर ब्रिटेन में मौजूद है. यह घर आपको बाहर से तो बिलकुल ही आम घर की तरह दिखाई देगी लेकिन, इसका जो कमरा है वह काफी खास है. आप अगर एक बार इसके कमरे को देख लेंगे तो आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी. आपको यह समझने तक में परेशानी हो जाएगी कि आखिर यहां यह चीज है क्यों और ऐसा किया क्यों गया है.

सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस घर के बारे में सभी डीटेल्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की गयी है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘बैंगनी के साथ कुछ भी मैच नहीं करता है’. बता दें ये जो घर है वह 1.5 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और इसमें 5 कमरे है. बेचने वाले ने इसकी कीमत 695,000 पाउंड रखी है. यहां से अगर तुलना की जाए तो यह कीमत काफी कम है. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. इस घर के अंदर एक ऐसी चीज है जिसने बायर्स के साथ ही रियाल एस्टेट एजेंसियों को चौंका कर रख दिया है.

Also Read: Bizarre News: स्कूटी समेत नाले में गिरी लड़कियां, लोगों ने कहा- कौआ बनी पापा की परियां

Also Read: Bizarre News: चार साल की बच्ची की सरकारी अस्पताल में गलत सर्जरी, जांच के आदेश

Also Read: Bizarre News: 5 करोड़ की लॉटरी जितने के बाद जानिए इस शख्स ने सबसे पहले क्या किया

बैंगनी रंग का बाथरूम, सिंक और टॉयलेट

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जो फोटो पोस्ट की गयी है उसमें आप एक कमरे को देख सकते हैं. इसमें जब आप देखेंगे तो आपको एक बैंगनी रंग का बाथरूम, सिंक और टॉयलेट दिखाई देगा. यह बैंगनी रंग देखकर सभी हैरान रह गए हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसकी जो दीवारें हैं वह क्रीम रंग की है. ऐसे में यह समझना काफी कठिन है कि बाथरूम, टॉयलेट और सिंक को बैंगनी रंग में क्यों रखा गया है. तस्वीर को देखने के बाद कई यूजर्स ने लिखा कि, ‘हो सकता है किसी ने यूं ही लगवा दिया होगा. यह काफी अजीब लग रहा है. रियाल एस्टेट एजेंसीज के अनुसार जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार यह एक काफी बड़ा बंगला है जिसमें 5 कमरे हैं. इस बंगले के सामने की तरफ और भी जगह रखी गयी है और आप अगर चाहें तो इसे और भी बड़ा कर सकते हैं. यह जो इलाका है वह भी शहर के सेंटर से महज 4 मील की दूरी पर है. वहीं, ट्रेवल करने के लिए आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें, इसकी कीमत भी लगातार बढ़ती ही जा रही है.

Also Read: Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Next Article

Exit mobile version