Bhai Dooj Rangoli Designs: भाई दूज पर रंगों से सजाएं घर का आंगन, ट्राई करें ये यूनिक रंगोली डिजाइन आइडियाज 

Bhai Dooj Rangoli Designs: भाई दूज पर घर के आंगन को रंगों से सजाने के लिए यहां देखें सुंदर और आकर्षक रंगोली डिजाइन्स जो त्योहार की रौनक बढ़ाएंगे.

By Sakshi Badal | October 21, 2025 1:20 PM

Bhai Dooj Rangoli Designs: दीपावली के आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भाई बहन के अनमोल रिश्ते को समर्पित है जहां बहनें अपने भाइयों को टिका कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. दिवाली की तरह ही भाई दूज पर भी घरों को फूलों और रंगोली से सजाया जाता है. इस दिन घर की सजावट में रंगोली का बहुत महत्व है. ऐसे में अगर इस भाई दूज आप भी घर के दरवाजों और मेन गेट पर रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए डिजाइन आप ट्राई कर सकते हैं. यह ब्यूटीफल और थीम बेस्ड रंगोली डिजाइन देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं और त्योहार पर घर की रौनक बढ़ाएंगे. 

भाई दूज रंगोली डिजाइन | Bhai Dooj Rangoli Design

भाई दूज के खास मौके पर आप घर के मेन हॉल में इस डिजाइन की रंगोली बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसके बीच में बना फ्लावर डिजाइन इसे और भी आकर्षक दिखाता है.

Bhai dooj rangoli designs, (ai image)

भाई दूज थीम रंगोली डिजाइन | Bhai Dooj Theme Rangoli Design

भाई दूज पर आप स्पेशल रंगोली बनाना चाहते हैं तो भाई दूज के थीम वाली रंगोली बना सकते हैं. इस डिजाइन में बनी भाई बहन की फोटो इसे और भी खास बनाता है. आखिर में रंगोली को चारो तरफ फूलों की पंखुड़ियों से सजाएं और दीये रख दें.

Bhai dooj rangoli designs, (ai image)

स्मॉल रंगोली डिजाइन | Small Rangoli Design For Bhai Dooj

अगर आप कम समय में सुंदर और आकर्षक डिजाइन बनाना चाहते हैं तो यह डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. इसे कम मेहनत में जल्दी बनाकर तैयार कर सकते हैं,

Bhai dooj rangoli designs, (ai image)

भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन | Bhai Dooj Special Rangoli Design

अगर आप कुछ स्पेशल थीम रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो फूलों और पत्तियों की डिजाइन वाली यह रंगोली बेस्ट है. इसके बीच में बना कलश और पूजा का थीम इसे बेहद खास बनाता है.

Bhai dooj rangoli designs, (ai image)

फ्लावर रंगोली डिजाइन | Floral Rangoli Design For Bhai Dooj

Bhai dooj rangoli designs,( ai image)

मोर वाली रंगोली डिजाइन | Peacocok Rangoli Design For Bhai Dooj

किसी भी मौके पर यह मोर थीम वाली डिजाइन बेहद आकर्षक लगता है. कमल के फूल और मोर पंख से बनी आउटलाइन वाली डिजाइन इसे काफी यूनिक बनाता है. भाई दूज के मौके पर आप इसे घर के पूजा रूम के बाहर बना सकते हैं.

Bhai dooj rangoli designs, (ai image)

यह भी पढ़ें: Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Special Mehndi Design: भाई-बहन के रिश्ते का प्यार बढ़ाएं, देखें भाई दूज स्पेशल ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन