Silky and Shiny Hair: बालों को बनाएं रेशमी और चमकदार, अपनाएं ये आसान टिप्स और पाएं हर किसी की नजरें अपने बालों पर
Silky and Shiny Hair: रेशमी और चमकदार बाल पाना अब आसान है. अपनाएं ये सरल और असरदार टिप्स, जो आपके बालों को हेल्दी, मजबूत और शाइनिंग बनाएंगे और हर किसी की नजरें आपके बालों पर टिक जाएंगी.
Silky and Shiny Hair: रेशमी और चमकदार बाल हर किसी को खूबसूरत दिखाते हैं. लेकिन आज की बिजी जिंदगी, धूल-मिट्टी और तनाव के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल हमेशा हेल्दी, मजबूत और चमकदार दिखें, तो कुछ आसान तरीकों को अपनाना जरूरी है. घर पर ही आसान स्टेप्स से आप अपने बालों को रेशमी और चमकदार बना सकते हैं. जानिए ऐसे आसान और असरदार टिप्स, जो आपके बालों को हेल्दी बनाएंगे और हर किसी की नजरें आपके बालों पर टिक जाएंगी.
सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें
बालों की सही देखभाल के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. हमेशा सल्फेट-फ्री और नैचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट चुनें. इससे आपके बालों को जरूरी नमी और पोषण मिलेगा और वे हेल्दी दिखेंगे.
हफ्ते में दो बार तेल लगाएं
बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल, आंवला या बादाम का तेल लगाएं. तेल लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और रूखापन कम होता है. इससे बाल रेशमी और शाइनिंग नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: Korean Glass Skin: पाएं शीशे जैसी ग्लोइंग स्किन, बस अपनाएं ये आसान स्किनकेयर रूटीन
ये भी पढ़ें: Makeup Foundation Shades: अपनी स्किन टोन के लिए सही फाउंडेशन चुनने का आसान तरीका, अब कभी न करें मेकअप में गलती
हेयर मास्क अपनाएं
घर पर ही आप शहद, दही और एलोवेरा से हेयर मास्क बना सकते हैं. इसे बालों में लगाकर 20-30 मिनट छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें. यह मास्क बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें रेशमी बनाता है.
गर्म पानी से बचें
बाल धोते समय बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. हल्का गुनगुना पानी ही बेहतर है. गर्म पानी बालों को रूखा और कमजोर बना देता है. इसके बजाय ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से बाल धोएं, जिससे उनका प्राकृतिक शाइन बना रहे.
सही ब्रश और हेयर स्टाइलिंग
बालों को ब्रश करते समय हमेशा सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश इस्तेमाल करें. ज्यादा टाइट या स्ट्रिक्ट हेयर स्टाइलिंग से बचें, क्योंकि इससे बाल टूट सकते हैं और उनका शाइन कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे की झाइयां, मुहांसों और सूखी त्वचा से परेशान? जानें तुरंत असर देने वाले आसान उपाय
रेशमी और चमकदार बाल पाने के लिए कौन से घरेलू उपाय सबसे अच्छे हैं?
रेशमी और चमकदार बाल पाने के लिए नारियल, आंवला या बादाम का तेल लगाना सबसे अच्छा है. हफ्ते में दो बार तेल लगाने और शहद या दही से हेयर मास्क बनाने से बाल मजबूत और चमकदार होते हैं. साथ ही हल्के गुनगुने पानी से बाल धोना भी उन्हें स्वस्थ बनाए रखता है.
बालों को हेल्दी और शाइनिंग बनाए रखने के लिए रोजाना क्या करना चाहिए?
बालों को हेल्दी रखने के लिए रोजाना हल्के ब्रश से बाल सुलझाएं और स्ट्रिक्ट हेयर स्टाइलिंग से बचें. हेल्दी डाइट और पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है. इन आसान आदतों से आपके बाल हमेशा मजबूत, रेशमी और चमकदार रहेंगे.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
