Best Hairstyle for Saree Look: छोटे और पतले बालों में ट्राय करें आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल, साड़ी लुक लगेगा और भी ग्लैमरस

छोटे बालों में भी साड़ी लुक को बनाएं ग्लैमरस, ट्राय करें आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड ये तीन मेसी हेयरस्टाइल्स.

By Pratishtha Pawar | November 2, 2025 10:23 PM

Best Hairstyle for Saree Look: साड़ी पहनने के बाद सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही होता है कि कौन-सा हेयरस्टाइल किया जाए जो लुक कम्प्लीट करे. अगर आपके बाल छोटे या पतले हैं, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने साड़ी लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे मेसी हेयरस्टाइल जो छोटे और पतले बालों पर भी परफेक्ट लगेंगे और आपको देंगे एक एलीगेंट और फ्रेश अपीयरेंस.

Best Hairstyle for Saree Look: आलिया भट्ट से लें इंस्पिरेशन और ट्राय करें ये 3 मेसी हेयरस्टाइल्स

1. मेसी बन हेयरस्टाइल: Messy Bun Hairstyle for Saree Look

Messy bun hairstyle for saree look

अगर आप साड़ी के साथ क्लासी और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो मेसी बन एक बेस्ट ऑप्शन है. बालों को हल्का मेसी टेक्सचर देकर लो बन या मेसी बन बनाएं. आगे की कुछ लटों को खुला छोड़ दें ताकि चेहरा सॉफ्ट दिखे.

इस लुक को पूरा करने के लिए आप छोटे झुमके या स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहन सकती हैं. ये हेयरस्टाइल न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि शादी के मौसम में और भी परफेक्ट लगता है.

Also Read: Alia Bhatt Floral Print White Saree look: आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट साड़ी लुक- एलीगेंस और सिंप्लिसिटी का परफेक्ट मेल

2. मेसी ब्रेड स्टाइल: Messy Braid Hairstyle for Saree Look

Messy braid hairstyle for saree look

ब्रेड यानी चोटी हर समय ट्रेंड में रहती है. छोटे बालों में भी आप एक छोटी और हल्की मेसी ब्रेड बना सकती हैं. मेसी ब्रेड आपके बालों में volume लाता है जिससे आपके बाल पतले नहीं दिखते.

पहले बालों को हल्का बैककॉम्ब करें, फिर एक साइड मेसी ब्रेड बनाकर क्लिप से फिक्स कर लें. ये स्टाइल साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है और आपको एक डीसेंट एथनिक टच देता है. इस लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी और लाइट मेकअप बहुत अच्छा लगेगा.

Also Read: Latest Jhumka Earrring Designs: एथ्निक सूट हो या साड़ी पेयर करें लेटेस्ट झुमका ईयरिंग्स और पाएं परफेक्ट लुक

3. ओपन मेसी हेयरस्टाइल : Open Messy Hairstyle for Saree Look

Open messy hairstyle for saree look

अगर आप बहुत ज्यादा सेटिंग नहीं चाहतीं, तो ओपन हेयरस्टाइल ट्राय करें. बालों को वॉल्यूम देने के लिए हल्का कर्ल या मेसी लुक दें और मिडल पार्टिंग करें जैसा की आलिया भट्ट ने अपने दिवाली लुक 2025  में किया था.

ये स्टाइल छोटे बालों में भी खूबसूरती से सूट करता है. आलिया भट्ट अक्सर अपने साड़ी लुक्स में इस तरह के नेचुरल ओपन मेसी हेयरस्टाइल में नजर आती हैं. इससे आपका लुक न सिर्फ नेचुरल बल्कि यंग और फ्रेश लगता है.

अगर आपके बाल छोटे या पतले हैं, तो भी आप साड़ी में खूबसूरत और ट्रेंडी दिख सकती हैं. आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड ये तीन मेसी हेयरस्टाइल्स आपके साड़ी लुक को ग्लैमरस बना देंगे और आपको देंगे एक डिफरेंट और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस.

Also Read:Kriti Sanon Pink Georgette Saree: कृति सेनन की पिंक जॉर्जेट साड़ी है खूबसूरती और एलीगेंस का परफेक्ट कॉमबीनेशन

घुंघराले बालों पर कौन सा हेयरस्टाइल सूट करता है?

घुंघराले बालों पर ओपन कर्ली वेव्स, लो बन, या मेसी पोनीटेल बहुत खूबसूरत लगती है. ये हेयरस्टाइल्स बालों की नैचुरल टेक्सचर को बनाए रखते हैं और साड़ी के साथ एक एलीगेंट और ग्लैमरस लुक देते हैं.

साड़ी पर कौन सा हेयरस्टाइल सबसे अच्छा लगता है?

साड़ी के साथ लो बन, साइड ब्रेड, या सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. ये हेयरस्टाइल आपके चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट करते हैं और पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देते हैं.

छोटे बालों में कौन-सी हेयरस्टाइल बनाएं साड़ी के साथ?

अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप मेसी बन, साइड मेसी ब्रेड, या ओपन वेवी हेयरस्टाइल ट्राय कर सकती हैं. ये तीनों स्टाइल छोटे और पतले बालों में भी वॉल्यूम का इफेक्ट देते हैं और साड़ी लुक को परफेक्ट बनाते हैं.

Also Read: Kashmiri Kurti Designs for Winters: सर्दियों में भी फैशन रखें बरकरार, ट्राई करें ट्रेंडी कश्मीरी कुर्ती के न्यू डिजाइन

Also Read: Black Sleeveless Blouse Design: कियारा आडवाणी की तरह पहनें ये स्लीवलेस ब्लाउज देखें न्यू डिजाइन