Friendship Day Shayari: अनमोल यारी, फ्रेंडसिप डे पर दोस्तों को भेजें ये खास शायरी कलेक्शन

Friendship Day Shayari : हम आपके लिए लाए हैं फ्रेंडशिप डे पर ऐसी शायरियां जो आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाएंगी और उन्हें महसूस कराएंगी कि उनकी यारी आपके लिए कितनी अनमोल है.

By Shinki Singh | July 26, 2025 8:41 PM

Friendship Day Shayari in hindi: दोस्ती का रिश्ता जिदंगी का वो अनमोल तोहफा है जिसे हम खुद चुनते हैं. यह सिर्फ साथ रहने का नहीं बल्कि एक-दूसरे को समझने सहारा देने और हर पल में खुशियां खोजने का नाम है. इस बार सिर्फ एक मैसेज नहीं बल्कि कुछ ऐसा भेजें जो सीधे दिल में उतर जाए. हम आपके लिए लाए हैं फ्रेंडशिप डे का एक ऐसा खास कलेक्शन जो आपकी गहरी और सच्ची दोस्ती को शब्दों में बयां करेगा. ये शायरियां आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाएंगी और उन्हें महसूस कराएंगी कि उनकी यारी आपके लिए कितनी अनमोल है.

फ्रेंडसिप डे पर खास शायरी कलेक्शन

  • ज़िंदगी के हर मोड़ पर, जब सबने साथ छोड़ा, तब बस तुम ही थे जो खड़े रहे. थैंक्यू यार, हैप्पी फ्रेंडशिप डे
  • नाराजगी का भी हक होता है दोस्तों पर, बस ये ना हो कि दोस्ती ही नाराज हो जाए.हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे यार
  • हमेशा पास रहने से ही दोस्ती नहीं होती, दूर रहकर भी जो साथ दे वो सच्ची दोस्ती होती है. फ्रेंडशिप डे मुबारक हो.
  • भगवान ने मुझे बेशकीमती तोहफा दिया और वो तोहफा तुम हो मेरे दोस्त. हैप्पी फ्रेंडशिप डे
  • दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर सुख-दुख में साथ देता है, तेरी दोस्ती के बिना मेरी जिंदगी अधूरी है. फ्रेंडशिप डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
  • यादों के पिटारे में तेरे साथ बिताया हर पल अनमोल है, ऐसे ही मुस्कुराते रहो और हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे.हैप्पी फ्रेंडशिप डे
  • कोई कहे दोस्ती एक नशा है, कोई कहे दोस्ती एक एहसास है पर दोस्ती वो है जो दोस्त हर मुश्किल में साथ खड़ा रहे. मेरे सबसे अच्छे दोस्त को फ्रेंडशिप डे की बधाई.
  • हमारी दोस्ती उस चाय की तरह है, जिसके बिना सुबह की शुरुआत अधूरी है. दोस्ती जिंदाबाद हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
  • यह फ्रेंडशिप डे हमारी दोस्ती को और मजबूत करे और हम साथ मिलकर जिंदगी के हर पल को जिएं. ढेर सारा प्यार.
  • तेरी दोस्ती का शुक्रिया कुछ यूं अदा करूं,नाम तेरा रख के दिल हर दफा धड़कन सजा करूं. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
  • वक्त की यारी तो हर कोई करता है, मजा तो तब है जब वक़्त बदल जाए लेकिन यार न बदले. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
  • दोस्ती नाम नहीं होता किसी एक रिश्ते का,ये तो एहसास है उम्र भर साथ चलने का.खास दोस्तों के नाम
  • तेरे जैसा दोस्त मेरी किस्मत में हो,हर जन्म में यही दुआ मांगूं खुदा से.हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
  • खुदा करे दोस्ती में वो मुकाम आए, मेरी ज़िंदगी तेरी हर खुशी के काम आए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”
  • कोई रूठे तो उसे मना लेना, कोई टूटे तो उसे गले लगा लेना, जिंदगी में दोस्त कम मिलेंगे, बस उन्हें प्यार से निभा लेना फ्रेंडशिप डे मुबारक हो.
  • नाराजगी कुछ पल की होती है और दोस्ती हमेशा की, इस फ्रेंडशिप डे पर सारी गिले-शिकवे मिटाकर, फिर से मुस्कुराते हैं.
  • खुशी हो या गम, हर पल में तेरा साथ है. मेरी हर मुश्किल का हल, बस तेरी दोस्ती की बात है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे
  • मेरी हर सांस में तेरा नाम है, मेरे दिल की हर धड़कन तेरे नाम है. तेरी दोस्ती के बिना जीना क्या, जब मेरी हर खुशी तेरे नाम है. हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे दोस्त.

Also Read : Friendship Day Wishes: तेरे जैसा यार कहां.. फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को दिल छू लेने वाले यूनिक मैसेज

ये भी पढ़े : Summer Water Intake Tips: गर्मियों में भी अगर आप कम पानी पी रहें हैं तो हो जायें सावधान

ये भी पढ़े : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन

ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आपको भी सर्दियों में लगती है गर्मी, तो हो जायें सावधान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.