Besan Dosa Recipe: बेसन से बनाएं कुरकुरा साउथ इंडियन स्टाइल डोसा, नाश्ते का मजा हो जाएगा दुगुना

Besan Dosa Recipe: जानें कैसे कुछ ही मिनटों में बनाएं टेस्टी, कुरकुरा और हेल्दी बेसन डोसा. साउथ इंडियन फ्लेवर वाला ये झटपट डोसा नाश्ते और स्नैक्स दोनों के लिए परफेक्ट है.

Besan Dosa Recipe: सुबह ऑफिस की जल्दी हो या बच्चों के टिफिन की टेंशन, ऐसे में कुछ झटपट, टेस्टी और हेल्दी बनाने की सोच में हम अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे वक्त में बेसन डोसा बन सकता है आपका परफेक्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शन. बिना ज्यादा झंझट और तेल के तैयार होने वाला ये डोसा स्वाद में इतना लाजवाब होता है कि साउथ इंडियन फ्लेवर का मजा घर बैठे मिल जाता है. बाहर से कुरकुरा और अंदर से सॉफ्ट, ये डोसा नाश्ते से लेकर ईवनिंग स्नैक तक हर मौके के लिए फिट है. अगर आप भी हर दिन कुछ नया और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं, तो बेसन डोसा आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए.

बेसन डोसा बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

बेसन – 3/2 कप
रवा / सूजी (मोटी) – 1/4 कप
चावल का आटा (बारीक) – 1/4 कप
अजवाइन – 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
नमक – 3/4 छोटा चम्मच
पानी – जरूरत अनुसार
तेल – सेंकने के लिए

बेसन डोसा बनाने की आसान विधि क्या है?

1. सबसे पहले एक बड़े बर्तन में बेसन, रवा और चावल का आटा डालें और धीरे-धीरे मिलाएं ताकि सभी सूखी सामग्री अच्छे से एक साथ आ जाए.
2. अब इसमें अजवाइन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें. फिर सभी मसालों को आटे में अच्छे से मिला लें.
3. इसमें पानी डालकर धीरे-धीरे फेंटें. ध्यान रखें कि कोई गुठली न रहे. अगर जरूरत लगे तो थोड़ा और पानी डालकर घोल को डोसा जैसा पतला बनाएं.
4. एक पैन में तेल डालें और पूरे पैन में फैलाएं. पैन को अच्छे से गरम होने दें.
5. अब गरम पैन में घोल डालें और 2-3 मिनट तक सेंकें या जब तक डोसा ऊपर से सेट और नीचे से कुरकुरा न हो जाए. फिर डोसा पलटकर दूसरी तरफ भी सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें.
6. तैयार बेसन डोसा को गरमा गरम चटनी के साथ परोसें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Rava Fingers Recipe: शाम के नाश्ते से बच्चों के टिफिन तक, मिनटों में बनाएं ये क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स

ये भी पढ़ें: Palak Paneer Recipe: घर पर बनाएं देसी ढाबा स्टाइल पालक पनीर, स्वाद ऐसा उंगलियां चाटते रह जाएंगे

ये भी पढ़ें: Chili Garlic Maggi Recipe: ठंडी शाम में बनाएं ये स्पाइसी चिली गार्लिक मैगी, हर बाइट में मिलेगा मजेदार स्वाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >