Bedroom Vastu Tips: सोते समय सिरहाने रखी ये चीजें बिगाड़ देती हैं सेहत, देखते ही देखते शरीर बन जाता है बीमारियों का घर

Bedroom Vastu Tips: अच्छी सेहत और शांत नींद के लिए बेडरूम का वास्तु सही होना बहुत जरूरी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गलती से भी रात को सोते समय अपने सिरहाने के पास नहीं रखना चाहिए.

By Saurabh Poddar | December 25, 2025 5:27 PM

Bedroom Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी गहरा होता है. कहा जाता है किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान अगर इसमें बताये गए नियमों का पालन अगर सही से किया जाए तो इसके परिणाम काफी ज्यादा सुखद और समृद्धि जाने वाले होते हैं. वहीं, अगर इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाए तो जीवन में मुसीबतों का आना शुरू हो जाता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में बेडरूम से भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जिन्हें आपको भूलकर भी अपने बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर आप इन चीजों को अपने सिरहाने पर रखते हैं तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है और आप बीमारियों से भी घिर जाते हैं. तो चलिए उन चीजों के बारे में जानते हैं जिन्हें आपको भूलकर भी रात को सोते समय अपने सिरहाने पर नहीं रखना चाहिए.

मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

आज के समय में स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जो हमारे साथ सिर्फ दिन के समय नहीं बल्कि रात के समय में भी रहती ही है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि रात को सोते समय इसे सिरहाने पर गलती से भी नहीं रखना चाहिए. अगर आप रात को सोते समय स्मार्टफोन को अपने आसपास या फिर सिरहाने पर रखते हैं तो इसका सीधा असर आपके सेहत पर पड़ता है. स्मार्टफोन को पास में रखने से आपकी नींद पर काफी बुरा असर पड़ता है और साथ ही आपको सिरदर्द, थकान और चिड़चिड़ाहट की प्रॉब्लम भी हो सकती है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको सोते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी अपने सिरहाने के पास नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये बेचैनी का कारण भी बन सकता है.

Vastu Tips: पूजा करते समय की गई इन गलतियों की वजह से नहीं मिलता फल, 80 प्रतिशत लोग आज भी हैं अनजान!

दवाइयां और मेडिकल रिपोर्ट

वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको कभी भी अपने सिरहाने पर दवाइयां या फिर मेडिकल रिपोर्ट्स को नहीं रखना चाहिए. आपकी यह गलती निगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है. कई बार आपकी इस गलती की वजह आपको बार-बार बीमार इंसान की तरह महसूस होता है और साथ ही आप मेंटली कमजोर भी महसूस करने लगते हैं.

जूते और चप्पल

वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको कभी भी अपने बिस्तर के आसपास या फिर सिरहाने पर जूते और चप्पलों को नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को अगर आप सिरहाने पर रखते हैं तो इससे वास्तु दोष का खतरा भी बढ़ जाता है. आपकी यह गलती घर पर निगेटिव एनर्जी को बढ़ा देती है और साथ ही इनकी वजह से नींद भी बार-बार टूटने लगती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शुक्रवार को किए गए ये उपाय जीवन में कभी नहीं होने देते पैसों की कमी, शुक्र होता है मजबूत और घर में आती है सुख-समृद्धि

आईना या फिर शीशा

अगर आपके सिरहाने के पास या फिर सामने आईना लगा हुआ है तो वास्तु में इसे काफी ज्यादा अशुभ बताया गया है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि सोते समय अपना रिफ्लेक्शन आईने में देखने से स्ट्रेस, डर और नींद में दिक्कत की समस्या हो सकती है. अगर आपके सिरहाने पर आईना रखा हुआ है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें या फिर उसे ढक कर रख दें.

भारी किताबें या फाइल्स

वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको गलती से भी अपने सिरहाने पर भारी किताबें, फाइल्स और अखबार नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मेंटल स्ट्रेस बढ़ता है जिस वजह से आप सही तरीके से सो नहीं पाते हैं. अगर आप सुकून की नींद चाहते हैं तो अपने बेडरूम के माहौल को हल्का और साफ-सुथरा रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शुक्रवार को किए गए ये उपाय जीवन में कभी नहीं होने देते पैसों की कमी, शुक्र होता है मजबूत और घर में आती है सुख-समृद्धि