Beautiful Bridal Mehndi Designs: दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाएं इन खूबसूरत ब्राइडल मेहंदी पैटर्न्स से, देखते ही सब करेंगे जमकर तारीफ
Beautiful Bridal Mehndi Design: आपकी भी शादी जल्द होने वाली हैं तो इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से हाथों को जरूर सजाएं. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं ब्राइडल मेहंदी डिजाइन.
Beautiful Bridal Mehndi Design: शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि वह सबसे सुंदर नजर आए. शादी का दिन किसी भी दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. शादी के फंक्शन में मेहंदी का फंक्शन बहुत अहम होता है. हाथों में खूबसूरत मेहंदी डिजाइन दुल्हन के पूरे लुक को और भी सुंदर बना देती है. अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो इन डिजाइन से अपने हाथों को जरूर सजाएं.
हेवी जालीदार मेहंदी डिजाइन
शादी के फंक्शन के लिए आप जालीदार मेहंदी डिजाइन को लगाएं. इस तरह की डिजाइन में पतली-पतली लाइन से जाली का पैटर्न बनाया जाता है, जिससे हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है. आपकी भी शादी होने वाली है तो आप इस मेहंदी डिजाइन को जरूर ट्राई करें.
फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी
फुल हैंड ब्राइडल मेहंदी डिजाइन में फूल, पत्ते और बेलों से बारीक पैटर्न को बनाया जाता है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है.
दूल्हा-दुल्हन पोर्ट्रेट मेहंदी
आप ट्रेडिशनल डिजाइन से हटकर कुछ और मेहंदी डिजाइन को ट्राई करना चाहती हैं तो आप दूल्हा-दुल्हन पोर्ट्रेट मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाएं. इसमें दूल्हा-दुल्हन के चेहरे को बनाया जाता है. ये मेहंदी डिजाइन आपको एक रॉयल लुक देती है.
स्टोरीटेलिंग ब्राइडल मेहंदी
आप हाथों में स्टोरीटेलिंग मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस मेहंदी डिजाइन में कपल की जिंदगी के खास पलों के बारे में बताया जाता है जैसे पहली मुलाकात, सगाई की डेट या खास यादें. ये डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.
ब्यूटीफुल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
ब्यूटीफुल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन हर दुल्हन के हाथों को आकर्षक बनाती है. इसमें ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिजाइन का इस्तेमाल करके खूबसूरत पैटर्न को बनाया जाता है. फूलों, जालीदार पैटर्न और क्लासिक कड़ा डिजाइन से हाथ बहुत सुंदर लगते हैं. उंगलियों पर बारीक डिजाइन बनाया जाता है जिससे हाथ देखने में एलिगेंट लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Bridal Mehndi Design: ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन्स जो इस शादी सीज़न में कर रहे हैं ट्रेंड, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट
यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ
