Bangles Design Ideas: शादियों के सीजन में बढ़ाएं हाथों की शोभा, इन ब्यूटीफुल बैंगल्स डिजाइन से लुक को करें कम्पलीट
Bangles Design Ideas: रंग-बिरंगी चूड़ियां न सिर्फ आपके हाथों की शोभा बढ़ाती है बल्कि आपके लुक पर चार-चांद लगा देती है. ऐसे में इस शादी सीजन अगर आप भी कुछ अलग और स्पेशल दिखना चाहती हैं तो अपने लुक को इन खूबसूरत चूड़ियों के साथ पूरा कर सकती हैं.
Bangles Design Ideas: महिलाओं को साज श्रृंगार का बहुत शौक होता है. मेकअप और आउटफिट के बाद सबसे ज्यादा कोई चीज अगर अट्रैक्ट करती है वो है सुंदर और चमचमाती चूड़ियां. रंग-बिरंगी चूड़ियां न सिर्फ आपके लुक को पूरा करती है बल्कि आपकी खूबसूरती पर भी चार-चांद लगा देती है. सूट या साड़ी के साथ मैचिंग और कंट्रास्ट कलर की चूड़ियां बहुत ही आकर्षक दिखती हैं. खासतौर पर शादियों के सीजन में कई तरह के पार्टी फंक्शन में जाने के लिए महिलाएं अलग-अलग ट्रेडिशनल लुक कैरी करती हैं. ऐसे में इस बार अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट और ब्यूटीफुल बैंगल्स डिजाइन की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की हो सकती है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ ट्रेंडी और ब्यूटीफुल डिजाइन.
पिंक-येलो बैंगल्स डिजाइन (Pink yellow Combination Bangles Design)
शादी हो या त्योहार का मौका गुलाबी और पीले रंग की चूड़ियां हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. इसे आप गोल्डन, पिंक या येलो कलर की आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं. त्योहारों पर हाथों में इस रंग की चूड़ियां खूब जचती हैं.
यह भी पढ़ें: Red Bangles Design: शादी के सीजन में इन शानदार रेड बैंगल्स डिजाइन को शॉपिंग में जरूर शामिल करें
स्टोन वर्क बैंगल्स डिजाइन (Stone Work Bangles Design)
स्टोन वर्क बैंगल्स रात के समय में बहुत चमकती है. ऐसे में अगर आप रात की पार्टी में जा रही हैं तो इस पैटर्न के किसी भी रंग के बैंग्लस को कैरी कर सकती हैं.
रंग-बिरंगी बैंगल्स डिजाइन (Colorful Bangles Design)
रंग बिरंगी चूड़ियों की खासियत होती है की यह किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं. इन्हें आप रेड या गोल्डन कलर के कंगन के साथ पहन सकती हैं.
लाख की चूड़ियां (Lakh Bangles Design)
लाख की चूड़ियां आपके लुक को एक्सट्रा स्पेशल बनाती है. इस डिजाइन के बैंगल्स को आप गोल्डन और स्टोन वर्क कंगन के साथ पहन सकती हैं. लाख की चूड़ियां अपनी स्टाइलिश और फाइन कारीगरी के लिए जानी जाती है. यह बैंगल्स आपके ब्राइडल और फेस्टीव लुक में चार्म जोड़ती है.
थ्रेड-मिरर वर्क बैंगल्स डिजाइन (Thread Work Mirror Work Bangles Design)
थ्रेड और मिरर वर्क वाले बैंगल्स रात की पार्टी या फिर किसी भी त्योहार पर साड़ी, सूट या लहंगा के साथ पहनने के लिए बेस्ट होता है. यह बैंगल्स आपके ट्रेडिशनल लुक में रॉयल टच देता है.
यह भी पढ़ें: Bangle Design Ideas: शादी के बाद अपने लुक को बनाएं खास, सूट या साड़ी के साथ ट्राई करें ये बैंगल्स डिजाइन आइडियाज
यह भी पढ़ें: Latest Bridal Chura Designs 2025: वेडिंग डे पर अपने लुक को दे रॉयल टच, पहनें ये लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: शादी के सीजन में चुनें ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स, हर स्किन टोन पर लगेंगे शानदार
यह भी पढ़ें: Bridal Blouse Design: शादी के दिन बिखेरें फैशन का असली जलवा, आज ही चुनें ये ट्रेंडिंग ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन
