Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं कुछ बेहद ही खूबसूरत संस्कृत के नाम, अर्थ जानकर भी प्रसन्न हो जाएंगे आप

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाली है. आज हम आपके बेटे के लिए संस्कृत के कुछ नाम लेकर आए हैं.

By Saurabh Poddar | April 29, 2025 7:53 PM

Baby Names: घर पर एक बेटे का जन्म होना यानी कि चारों तरफ खुशियों की लहर और उत्सव का माहौल. परिवार के सभी सदस्य इस नन्हीं सी जान के पीछे लग जाते हैं और इसकी जरूरतों का ख्याल भी रखना शुरू कर देते हैं. घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो पूरे परिवार पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं जिनमें से उसके लिए एक सही नाम का चुनाव करना भी काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है. एक सही नाम का चुनाव इसलिए भी काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि आप जिस भी नाम को उसके लिए चुनते हैं उसका काफी गहरा असर उसके जीवन पर पड़ता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जो इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपको जिगर के इस टुकड़े के लिए संस्कृत से प्रेरित नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये नाम सिर्फ सुनने में खूबसूरत नहीं हैं बल्कि इन नामों के अर्थ भी काफी ज्यादा मनमोहक हैं.

संस्कृत से प्रेरित बेटे के लिए कुछ नाम

  • अज: इस नाम का अर्थ होता है गाड़ी चलाना.
  • असिक: इस नाम का अर्थ होता है तीखा या फिर तेज धार.
  • अतिमा: इस नाम का अर्थ होता है गर्व.
  • जिष्णु: इस नाम का अर्थ होता है विजयी.
  • अधरित: इस नाम का अर्थ होता है सम्मान के योग्य.
  • एकाक्ष: इस नाम का अर्थ होता है जिसकी नज़र बहुत अच्छी हो.
  • गौरीश: इस नाम का अर्थ होता है ऊंची पर्वत की चोटी.
  • इतीश: इस नाम का अर्थ होता है सर्वोच्च शासक.
  • शाश्वत: इस नाम का अर्थ होता है शाश्वत.
  • सवर: इस नाम का अर्थ होता है पानी.
  • तृनाभ: इस नाम का अर्थ होता है तीन.
  • जगीश: इस नाम का अर्थ होता है ब्रह्मांड के स्वामी.

ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिल में अपनी जगह बना लेंगे आपके बेटे के ये मनमोहक नाम, सुनने वाले भी तारीफ करने से नहीं हटेंगे पीछे

ये भी पढ़ें: Baby Names: शायद ही आपके बेटे के लिए कहीं और मिले इनसे बेहतरीन नाम, अर्थ जानकर प्रसन्न हो जाएंगे आप

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके बेटे के ये मॉडर्न नाम उन्हें समाज में दिलाएंगे अलग प्यार और सम्मान, देखें लिस्ट और अर्थ