Vedic Baby Names: आपके बेटे के लिए बेहद ही शुभ हैं वेद-पुराणों से प्रेरित ये नाम, सुख और समृद्धि से भर देते हैं उसका जीवन

Vedic Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए वेद-पुराणों से प्रेरित के नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके बेटे के लिए बेहद ही खूबसूरत नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

By Saurabh Poddar | May 18, 2025 7:30 PM

Vedic Baby Names: जब हमारे घर पर एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में सारा परिवार उसके पीछे लग जाता है. परिवार का हर सदस्य यह चाहता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई तकलीफ या फिर परेशानी न हो. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में कई तरह की चीजें परिवार लिए काफी जरूरी हो जाती हैं. इन्हीं में से एक चीज है उसके लिए नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ है या फिर होने वाला है. आज हम आपके घर के नन्हें चिराग के लिए वेद और पुराणों से प्रेरित नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम आपके बेटे के लिए काफी ज्यादा शुभ साबित हो सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ जानते हैं.

वेद-पुराणों से प्रेरित बेटे के लिए कुछ नाम

  • निवान: यह नाम भगवान विष्णु का ही एक नाम है.
  • माणिक: इस नाम का अर्थ होता है एक रत्न.
  • विराज: इस नाम का होता है चमकदार.
  • वात्सल: इस नाम का अर्थ होता है प्यारा.
  • लाभेश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान गणेश.
  • अयन: इस नाम का अर्थ होता है रास्ता या फिर यात्रा.
  • आर्विक: इस नाम का अर्थ होता है बहादुर.
  • अर्नित: इस नाम का अर्थ होता है कीर्तिमान.
  • आदित्यन: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य भगवान.
  • वेदांत: इस नाम का अर्थ होता है वेदों से इकठ्ठा किया गया हुआ या फिर ज्ञान.
  • रियान: इस नाम का अर्थ होता है राजा का बेटा या फिर राजकुमार.
  • अर्व: इस नाम का अर्थ होता है तेज.
  • अकृत: इस नाम का अर्थ होता है जिसे बनाया न जा सके.
  • विभोर: इस नाम का अर्थ होता है खुश.
  • रेयांश: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु का अंश.

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके जिगर के टुकड़े के लिए ये हैं कुछ बेहद ही यूनिक और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ