Baby Names: बेटा हो या बेटी सब पर जंचेगे अग्नि से जुड़े ये प्यारे नाम, दुनिया में बिखरेगी चमक

Baby Names: अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं, तो इस आर्टिकल में अग्नि से जुड़े कई नाम बताए गए हैं. इन सभी नामों का अर्थ भी बहुत ही शानदार है.

By Shashank Baranwal | February 18, 2025 10:22 PM

Baby Names: वक्त बदलने के साथ बच्चों के नाम भी बदल गए हैं. आज हर मां-बाप अपने बच्चे को एक खूबसूरत नाम देने की ख्वाहिश रखते हैं. इसके लिए वह जल्दबाजी नहीं करते हैं. बहुत सोच विचार के बाद ही बच्चे का नाम रखते हैं. उन्हें धार्मिकता के साथ मॉडर्न और यूनिक नामों की तलाश रहती है. ऐसे में अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं, तो इस आर्टिकल में अग्नि से जुड़े कई नाम बताए गए हैं. इन सभी नामों का अर्थ भी बहुत ही शानदार है. आप इन नामों में से कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें संस्कृत भाषा से जुड़ा ये प्यारा नाम, हर नाम है बहुत ही यूनिक

अग्नि से जुड़े बेटे का नाम

  • विवावसु– इस नाम का अर्थ बहुत ही खास है. जिसके लिए रोशनी ही उसकी संपन्नता होती है उसे विवावसु कहते है.
  • सप्तर्ची– जिसकी सात लपटें हो, उसे सप्तर्ची कहते है.
  • शिकावन– इस नाम का अर्थ आग की लपटे होती है.
  • तेजस– इस नाम का अर्थ आग की चमक होती है.
  • अग्नेश– जो आग का स्वामी हो.

यह भी पढ़ें- Baby Names: ये रहे भगवान श्रीकृष्ण के बहुत ही मनमोहक नाम, अपने लाडले बेटे के लिए जरूर चुनें

अग्नि से जुड़े बेटी के नाम

यह भी पढ़ें- Baby Names: अपने नटखट बेटे को दें भगवान वेंकटेश्वर से जुड़ा ये प्यारा नाम, मतलब भी है बहुत खास

  • तप्ति– जो अग्नि से पैदा होती है.
  • अग्निका– यह बेटी के लिए बहुत ही प्यारा नाम होता है.
  • दीप्ति– इस नाम का अर्थ चमक और रोशनी होता है.
  • तापसी– जो अग्नि के तपन के समान हो.
  • पावनी– जो अग्नि से शुद्ध होने वाली हो.