Baby Names: महाशिवरात्रि के दिन अपनी लाडली बेटी को दें शिव से जुड़ा ये प्यारा नाम, महादेव और पार्वती की बनी रहेगी कृपा

Baby Names: अगर आपने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है और अपनी लाडली को एक प्यारा सा नाम महाशिवरात्रि के दिन रखने की सोच रहे हैं, तो भोलेनाथ से जुड़े कुछ चुनिंदा नाम रख सकते हैं.

By Shashank Baranwal | February 22, 2025 6:25 PM

Baby Names: हिन्दू धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि भी है. इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. इस दिन पूजा-पाठ के साथ कई शुभ काम किए जाते हैं, जिनमें से एक नामकरण संस्कार भी शामिल होता है. ऐसे में अगर आपने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है और अपनी लाडली को एक प्यारा सा नाम महाशिवरात्रि के दिन रखने की सोच रहे हैं, तो भोलेनाथ से जुड़े कुछ चुनिंदा नाम रख सकते हैं. इस आर्टिकल में कई नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि धार्मिक होने के साथ बहुत ही यूनिक और मॉडर्न भी हैं. इनमें से कोई भी नाम आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बेटा हो या बेटी सब पर जंचेगे अग्नि से जुड़े ये प्यारे नाम, दुनिया में बिखरेगी चमक

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें संस्कृत भाषा से जुड़ा ये प्यारा नाम, हर नाम है बहुत ही यूनिक

  • शिवन्या– इस नाम का अर्थ चमत्कारी होता है.
  • आद्या– शिव की पत्नी देवी पार्वती का नाम.
  • श्रीनिका– त्रिदेवों में से एक देव.
  • रुद्राणी– देवी पार्वती से जुड़ा प्यारा नाम.
  • रुद्राक्षी– इस नाम का अर्थ भगवान भोलेनाथ की आंख होती है.
  • भैरवी– भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती.
  • अनविका– इस नाम का अर्थ शक्तिशाली होता है.
  • आयुष्वी– लंबे समय तक जीवित रहने का प्रतीक.
  • आश्वी– जिस पर भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहे.
  • अनाया– इस नाम का अर्थ श्रेष्ठ होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: ये रहे भगवान श्रीकृष्ण के बहुत ही मनमोहक नाम, अपने लाडले बेटे के लिए जरूर चुनें