Baby Names: अपने बेटे के लिए यहां से चुनें एक दुर्लभ और यूनिक नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपके बेटे के लिए दुर्लभ और यूनिक नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं.

By Saurabh Poddar | April 3, 2025 5:51 PM

Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके बेटे के लिए दुर्लभ और यूनिक नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए है. ये सभी नाम सुनने में खूबसूरत होने के साथ ही इनके अर्थ भी काफी ज्यादा मनमोहक है. तो चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर.

बेटे के लिए कुछ दुर्लभ नाम

  • इवान: इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर का तोहफा.
  • रियान: इस नाम का अर्थ होता है छोटा राजा.
  • जैडेन: इस नाम का अर्थ होता है विकास और प्रचुरता.
  • रिवान: इस नाम का अर्थ होता है महत्वाकांक्षी.
  • अविर: इस नाम का अर्थ होता है बहादुर या साहसी.
  • प्रयान: इस नाम का अर्थ होता है प्रगति या यात्रा.
  • व्यान: इस नाम का अर्थ होता है जीवन की सांस.
  • यशील: इस नाम का अर्थ होता है सफलता.
  • इश्विक: इस नाम का अर्थ होता है पवित्र.
  • मिहिर: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य की रौशनी.
  • तेजस: इस नाम का अर्थ होता है दीप्तिमान ऊर्जा.
  • आरिव: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि का राजा.
  • अनय: इस नाम का अर्थ होता है बिना किसी श्रेष्ठ के.
  • समर्थ: इस नाम का अर्थ होता है काबिल.
  • रूद्र: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव.

ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिल में अपनी जगह बना लेंगे आपके बेटे के ये मनमोहक नाम, सुनने वाले भी तारीफ करने से नहीं हटेंगे पीछे

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने बेटे के लिए यहां से चुनें एक मॉडर्न हिंदू नाम, अर्थ भी हैं एक से एक कमाल