Baby Girl Names: प्यारी बेटी के लिए चुनें ‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले सबसे खूबसूरत और अर्थपूर्ण नाम

Baby Girl Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए 'A' अक्षर से नाम ढूंढ रहे हैं तो यहां देखें A अक्षर से खूबसूरत और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट.

By Shubhra Laxmi | April 18, 2025 11:12 AM

Baby Girl Names: घर में जब एक बेटी का जन्म होता है तो खुशियों से घर रौशन हो जाता है. माता-पिता पर बच्ची के पालन-पोषण से लेकर भविष्य तक की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. सभी जिम्मेदारियों के बीच अपनी प्यारी बेटी के नामकरण की जिम्मेदारी भी बहुत खास होती है. नाम केवल एक शब्द नहीं होता, बल्कि यह बच्चे के जीवन के शुरुआती अध्याय की शुरुआत होती है. एक बच्चे का नाम उसके जीवन और स्वभाव को कई तरीके से प्रभावित करता है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी लाड़ली बेटी के लिए एक प्यारा और अर्थपूर्ण नाम चुनें. ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए ‘A’ अक्षर से नाम ढूंढ रहे हैं तो यहां देखें ‘A’ अक्षर से खूबसूरत और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट.

‘A’ अक्षर से नाम

  • आद्या (Aadhya) – शिव की प्रथमा
  • आका (Aaka) – आकाश
  • आकांक्षा (Aakanksha) – इच्छा
  • आकांशा (Aakansha) – लक्ष्य
  • आनंदिता (Aanandita) – खुश-हाल
  • आन्या (Aanya) – दयालु
  • आदित्री (Aaditri) – सूर्य की प्रथम किरण
  • आर्या (Aarya) – पवित्र
  • आरूणा (Aaruna) – भोर की किरण
  • आराध्या (Aaradhya) – भक्ति स्वरूपा
  • आर्ना (Aarna) – शक्ति की देवी
  • आदुप्री (Adupree) – पहचान बनाने वाली
  • अक्षिता (Akshita) – जिसे कोई भी नष्ट न कर सके
  • अनीषा (Anisha) – जिसका अंत न हो
  • अर्पिता (Arpita) – समर्पित

ये भी पढ़ें: Baby Names: नन्हें राजकुमार को दें यूनिक और संस्कृत से जुड़े नाम, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: बेटी के लिए ‘न’ अक्षर से शुरू होने वाले खूबूसरत नाम चुनें, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: April Born Kids: अप्रैल में जन्मे बच्चे में होते हैं ये विशेष गुण, होती हैं कुछ ऐसी खूबियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.