Baby First Birthday Gift Ideas: बच्चे के पहले जन्मदिन के मौके पर दें प्यारा सा तोहफा, जानें खास गिफ्ट आइडियाज

Baby First Birthday Gift Ideas: आपके बच्चे का पहला जन्मदिन आने वाला है या आप किसी बच्चे के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे हैं और गिफ्ट देकर इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में गिफ्ट आइडियाज के बारे में जान सकते हैं.

By Sweta Vaidya | November 28, 2025 9:46 AM

Baby First Birthday Gift Ideas: पहला जन्मदिन किसी भी बच्चे और उसके परिवार के लिए बहुत खास होता है. बच्चे के पहले जन्मदिन को हर कोई यादगार बनाने की कोशिश करता हैं. कई पैरेंट्स इस मौके पर पार्टी रखते हैं और करीबी लोगों को इनवाइट करते हैं. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए माता-पिता कई तैयारी करते हैं. पार्टी की थीम, केक का चुनाव या मेहमानों का स्वागत हर चीज का ध्यान पैरेंट्स रखते हैं. ऐसे में एक प्यारा सा तोहफा बच्चे के जन्मदिन को और भी खास बना देता है. अगर आपके भी बच्चे का पहला जन्मदिन आने वाला है या आप किसी बच्चे के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे हैं और स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में गिफ्ट आइडियाज के बारे में जान सकते हैं. 

खिलौने गिफ्ट करें

छोटे बच्चे के लिए खिलौने गिफ्ट करना परफेक्ट ऑप्शन है. पहले जन्मदिन के मौके पर आप बच्चे को रंग-बिरंगे सॉफ्ट टॉयज गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप म्यूजिकल खिलौने भी गिफ्ट में बच्चे को दे सकते हैं. 

कपड़े गिफ्ट में दें 

आप जन्मदिन के मौके पर बच्चे को कपड़े गिफ्ट में दे सकते हैं. बच्चे के लिए आप क्यूट और खूबसूरत प्रिंट वाले कपड़े को चुनें. आप सुंदर रंग के हल्के और मुलायम कपड़े का चुनाव करें जिसे पहनने के बाद बच्चा और भी प्यारा लगे. 

खूबसूरत टोपी और हेयर एक्सेसरीज 

बच्चे के जन्मदिन के मौके पर आप खूबसूरत रंगीन टोपी को गिफ्ट में दे सकते हैं. टोपी को पहनकर बच्चा और भी क्यूट लगता है. आप बेबी गर्ल के लिए क्यूट हेयर एक्सेसरीज को गिफ्ट में दे सकते हैं. आप हेयर क्लिप और हेयर बैंड को दे सकते हैं. 

ब्रेसलेट गिफ्ट करें 

बच्चे के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ब्रेसलेट गिफ्ट करना एक बेहतरीन आइडिया है. आप ब्रेसलेट पर बच्चे का नाम या नाम का पहला अक्षर लिखवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Kids Room Decoration Ideas: बच्चे के कमरे को बनाएं सबसे खास, रूम को डेकोरेट के लिए ट्राई करें ये आइडियाज

यह भी पढ़ें- Kids Birthday Decoration Ideas: खूबसूरत सजावट से बच्चे का जन्मदिन बनाएं स्पेशल, ट्राई करें ये डेकोरेशन आइडियाज