Anti-Valentine’s Week 2023 Full List: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट

Anti-Valentine's Week 2023 Full List: वैलेंटाइन वीक के बाद अब एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. ये वीक एंटी रोमांटिक (anti romantic) होता है मतलब इसमें प्यार मोहब्बत का कोई ज़िक्र नहीं होता इसलिए इसे एंटी वैलेंटाइन वीक कहा जाता है. चलिए जानते हैं इस वीक के खास दिन-

By Shaurya Punj | February 15, 2023 6:45 AM
undefined
Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 8

स्लैप डे (Slap Day- 15 फरवरी)
एंटी वेलेंटाइन वीक के सबसे पहले दिन स्लैप डे (Slap Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन जिस किसी ने आपका दिल दुखाया है, आपके दिल को तोड़ा और धोखा दिया है, उसे तमाचा मारकर अपनी जिंदगी से बेदखल कर दीजिए और आगे बढ़िए.

Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 9

किक डे(Kick Day- 16 फरवरी)
एंटी वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को किक डे (Kick Day) के रुप में जाना जाता है. प्यार में धोखा मिले युवा और किशोर इस दिन को मनाते हैं. यदि आपके साथ भी किसी ने बेवभाई की है तो आज कि दिन उसे और उसकी यादों को अपनी जिंदगी से किक आउट कर दें और एक नए जीवन की शुरुआत करें.

Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 10

परफ्यूम डे (Perfume Day -16 फरवरी)
17 फरवरी को परफ्यूम डे (Perfume Day) सेलिब्रेट किया जाता है. किक डे और स्लैप डे के विपरीत यह प्रेम और सकारात्मकता का दिन है. इस दिन आप अपनी पसंद का परफ्यूम या महकते हुए फूलों का गुलदस्ता अपने पार्टनर को दे सकते हैं. इसके अलावा आप कमरे में महकने वाली मोमबत्तियों से सजावट कर सकते हैं.

Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 11

फ्लर्टिंग डे (Flirting Day-18 फरवरी)
किक डे, स्लैप डे और परफ्यूम डे के बाद अब बारी आती है फ्लर्टिंग डे (Flirting Day) की जिसे 18 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन अपने प्रेमी व दोस्त के साथ फ्लर्ट कर मजा लिया जाता है.

Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 12

कन्फेशन डे  (Confession Day-19 फरवरी)
एंटी वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन कनफेशन डे (Confession Day) मनाया जाता है. इस दिन अपनी सारी गलतियों को अपने पार्टनर के सामने कबूला जाता है. इसके साथ ही उन गलतियों को न दोहराने का वादा भी किया जाता है.

Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 13

मिसिंग डे (Missing Day- 20 फरवरी)

20  फरवरी को मिसिंग डे (Missing Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद एक-दूसरे से दूर रहने के दौरान बिताए गए पलों को याद करना होता है, जिससे प्यार और बढ़ सके. पार्टनर एक दूसरो को बताते हैं कि जब वे उनसे दूर थे, तो उन्हें किस चीज की कमी खल रही थी.

Anti-valentine's week 2023 full list: एंटी वैलेंटाइन वीक का हुआ आगाज, स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे, देखें लिस्ट 14

ब्रेकअप डे (Break Up Day- 21 फरवरी )
एंटी वेलेंटाइन वीक का सातवां और आखिरी दिन ब्रेकअप डे (Breakup Day) के तौर पर मनाया जाता है. किसी गलत रिश्ते से बाहर आने के लिए ये दिन एक सही शुरुआत है. हममें से अधिकांश लोगों के लिए यह एक दुखद दिन होता है, लेकिन कई बार दुख देने वाले, धोखेबाज रिश्ते से बाहर निकलना भी जरूरी होता है.

Next Article

Exit mobile version