Amla-Nariyal Chutney: चावल-रोटी के साथ एक बार जरूर ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी आंवला-नारियल चटनी

Amla-Nariyal Chutney: आंवला से अचार और कैंडी नहीं, इस बार हम आपको आंवला के साथ नारियल का ट्विस्ट देकर चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे.

By Priya Gupta | November 18, 2025 1:31 PM

Amla-Nariyal Chutney: आंवला सर्दियों के दिन में बाजार में आसानी से मिल जाता है. आंवला से कई घरों में अचार या मुरब्बा बनाकर खाया जाता है. ऐसे में अगर आप आंवला से कोई नई रेसिपी ट्राई करने का सोच रहे हैं तो आंवला-नारियल चटनी बना सकते हैं. ये हेल्दी होने के साथ खाने में भी बहुत चटपटी होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से घर पर रोटी-चावल के साथ सर्दियों का स्पेशल आंवला-नारियल चटनी बनाने की सबसे आसान रेसिपी. 

आंवला-नारियल चटनी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए? (Amla-Nariyal Chutney Recipe in Hindi)

  • आंवला – 4-5
  • नारियल – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च- 2-3
  • अदरक – 1 टुकड़ा
  • धनिया पत्ता – आधा कप 
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – जरूरत के अनुसार 

यह भी पढ़ें: Amla Mirch Achar Recipe: हरी मिर्च का ट्विस्ट देकर बनाएं तीखा आंवला अचार, सर्दियों में बढ़ेगा स्वाद का मजा 

यह भी पढ़ें: Coriander Chutney Recipe: समोसे-पकौड़े हों या पराठे, हर डिश का स्वाद दोगुना कर देगी ये धनिया पत्ता की चटनी

यह भी पढ़ें: Moringa Chutney Recipe: टमाटर-धनिया नहीं, अब रोटी और चावल के साथ बनाएं मोरिंगा की चटनी 

आंवला-नारियल चटनी बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले आंवला को धोकर बीज निकाल लें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • अब एक मिक्सर जार में कद्दूकस नारियल, आंवला, हरी मिर्च, अदरक और धनिया पत्ते डालें. 
  • अब आप इसमें नमक मिलाकर थोड़ा पानी डालकर दानेदार चटनी पीस लें. 
  • इसे एक कटोरी में निकालकर रखें आप चाहे तो स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस डाल सकते हैं. 
  • अब तैयार है आपका आंवला-नारियल चटनी. इसे चावल, रोटी या पराठे के साथ सर्व करें और स्वाद का मजा लें. 

यह भी पढ़ें- Dahi Mirch Recipe: खाने में चाहिए कुछ चटपटा, तो ट्राई करें दही मिर्च की खास रेसिपी

यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई 

यह भी पढ़ें- Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़