Hepatitis: डॉक्टर से जानिए हेपेटाइटिस बी और सी में अंतर, लक्षण और बचाव

Hepatitis: हेपेटाइटिस बी और सी दोनों अलग वायरस है और दोनों ब्लड बॉर्न हैं. आम भाषा में कहा जाए तो हेपेटाइटिस बी और सी दोनों रक्त संपर्कसे फैलता है. यह दोनों वायरस सबसे अधिक लीवर पर अटैक करते हैं. आज हम डॉक्टर विद्यापति जानेंगे हेपेटाइटिस बी और सी में अंतर, लक्षण और बचाव…

By Shweta Pandey | April 12, 2024 6:00 PM

Hepatitis: भारत में बहुत तेजी से हेपेटाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024 जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि दुनियाभर में 2.9 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से और 0.55 करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी से जूझ रहे हैं.

जिसमें से भारत में सबसे अधिक हेपेटाइटिस के केस सामने आए हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में अकेले भारत में हेपेटाइटिस बी के 50,000 से ज्यादा नए मामले प्रकाश में आए हैं और हेपेटाइटिस सी के 1.4 लाख केस सामने आए हैं. जिसमें से करीब 1.23 लाख लोगों की मौत भी हो गई है. आज हम डॉक्टर विद्यापति जानेंगे हेपेटाइटिस बी और सी में अंतर, लक्षण और बचाव…

हेपेटाइटिस बी और सी में अंतर क्या है?

यह दोनों अलग-अलग वायरस है और दोनों ब्लड बॉर्न हैं. आम भाषा में कहा जाए तो हेपेटाइटिस बी और सी दोनों रक्त संपर्क के माध्यम से फैलता है. यह दोनों वायरस सबसे अधिक लीवर पर अटैक करते हैं. हेपेटाइटिस बी की दवा लंबे समय तक खानी पड़ती है. जबकि शॉर्ट टर्म में ही हेपेटाइटिस सी वायरस को खत्म किया जा सकता है.

हेपेटाइटिस के क्या है लक्षण

भूख लगना बंद हो जाना.
उल्टी जैसा लगना.
पेट में दर्द रहना.
तेज बुखार होना.
धीरे-धीरे आंख पीली होना.
यूरिन पीला होना,
थकान सा महसूस होना.
खाना पचना बंद हो जाना.

हेपेटाइटिस से बचाव का क्या तरीका है

स्टेराइल इंजेक्शन का इस्तेमाल करें.
दूसरे का ब्लेड या रेज़र इस्तेमाल करने से बचें.
टैटू या पियर्सिंग करवाने से बचें.

Also Read: हर महीने ‘रिनपास’ में 300 से 400 डिप्रेशन और एंग्जाइटी के मामले, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में तेजी से बढ़ रहे केसेज

Also Read: क्यों शाम 7 बजे तक कर लेना चाहिए डिनर, जानें आयुर्वेद के अनुसार इसके पीछे का कारण

Next Article

Exit mobile version