Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि को भूल अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा अरमान, मायरा की मां का ये होगा जवाब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं, क्योंकि अरमान सबकुछ भूलकर एक बार फिर अभीरा के सामने अपने प्यार का इजहार करता है. हालांकि वह इसे नकार देती है.

By Ashish Lata | September 24, 2025 6:10 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो के जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न बांधे रखता है. लेटेस्ट कहानी काफी इमोशनल है. जहां अभीरा मसूरी में अपने सदमें से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है. वहीं गीतांजलि और अरमान भी वहां हनीमून के लिए पहुंच जाते हैं. जिससे वह काफी दुखी हो जाती है.

अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स में और भी ड्रामा देखने को मिलेगा. जिसमें अरमान पुरानी गलतफहमियों को दूर करने का फैसला करेगा. भावनाओं में बहकर, अरमान बेचैनी से अभीरा से अपने प्यार का इजहार करता है. वह अपनी गलतियों को स्वीकार करता है और उन गलतफहमियों के कारणों का खुलासा करता है, जिनकी वजह से वे अलग हुए थे. वह अभीरा को अपनी लाइफ में वापस चाहता है.

अरमान के प्यार को ये कहकर नकार देती है अभीरा

हालांकि, अरमान की तमाम कोशिशों के बावजूद, अभीरा टस से मस नहीं होती. उनके बीच जो कुछ भी हुआ, उससे अब भी बहुत आहत और दुखी है. वह अरमान के प्यार को नकार देती है. अभीरा साफ करती है कि उनके प्यार को फिर से जगाने के लिए बहुत देर हो चुकी है. क्योंकि उसकी लाइफ में अब गीतांजलि आ गई है. अरमान ये सुनकर शॉक्ड हो जाता है. आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, क्योंकि अरमान का दिल टूट गया है और वह अपने प्यार से एक बार फिर दूर हो गया है.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Worldwide Records: वर्ल्डवाइड जॉली एलएलबी 3 की बल्ले-बल्ले, इन 16 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को किया ध्वस्त

यह भी पढ़ें- Nishaanchi Box Office Collection Day 5: अनुराग कश्यप की निशानची ने किया कितना कलेक्शन, जानें हिट हुई या फुस्स