Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : इस वजह से कायरव को बोर्डिंग स्‍कूल भेज देगी नायरा, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naira decides to get kairav admitted to a boarding school due to this reason upcoming episode bud : सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कायरव को कृष्‍णा से नफरत है. वह नहीं चाहता कि उसके पेरेंट्स कार्तिक और नायरा उसकी तारीफ करें. कायरव इस बात को जानता है कि अगर अक्षरा किसी मुसीबत में पड़ती है, तो दादी कृष्णा को गोयनका मेंशन से बाहर निकाल देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 1:11 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कायरव को कृष्‍णा से नफरत है. वह नहीं चाहता कि उसके पेरेंट्स कार्तिक और नायरा उसकी तारीफ करें. कायरव इस बात को जानता है कि अगर अक्षरा किसी मुसीबत में पड़ती है, तो दादी कृष्णा को गोयनका मेंशन से बाहर निकाल देगी. इसलिए जब उसने कृष्णा को घर से निकालने के लिए अक्षरा की जान को जोखिम में डाला, तो पूरा गोयनका परिवार अक्षरा की लापता की खबर सुनकर सदमे में चला गया.

लेकिन दबाव में, कायरव ने यह कबूल कर लिया कि वह कृष्‍णा से नफरत करता है और जलन की वजह से उसने अक्षरा को लापता कर दिया ताकि कृष्‍णा को गोयनका मेंशन से निकाल दिया जाए. नायरा और कार्तिक अक्षरा को बचाने में सफल हो जाते हैं, वहीं कार्तिक गुस्‍से से कायरव को थप्‍पड़ मार देता है. हालांकि, दादी अभी भी कृष्णा को दोषी ठहराती है, लेकिन नायरा उसे अपने बेटे के मामले से दूर रहने की चेतावनी देती है.

अब नायरा एक बड़ा फैसला लेनेवाली है. वह कायरव को अनुशासित होने के लिए एक बोर्डिंग स्‍कूल भेजने का फैसला करती है, ताकि वह शांति और सद्भाव में दूसरों के साथ रहना सीख सकें. क्‍या नायरा के इस फैसले से दादी स्‍वीकार करेगी? क्‍या कायरव की नफरत कृष्‍णा के प्रति और बढ़ेगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

कार्तिक अपने परिवार को लगातार यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि उन्‍होंने कृष्‍णा को क्यों अपनाया है. गोयनका परिवार इस बात से नाराज है कि दूसरी बार पेरेंट्स बनने के बाद क्‍यों नायरा और कार्तिक ने कृष्‍णा को गोद लिया है. वह दोनों से बेहद नाराज हैं. उन्‍हें ऐसा लगता है कृष्‍णा की वजह से ही गोयनका परिवार में परेशानियां आ रही हैं.

Also Read: Saath Nibhaana Saathiya 2 : कोकिलाबेन के बाद गोपी और अहम भी छोड़ देंगे शो! पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

आप देख चुके हैं कि नायरा और कार्तिक ने छोरी का नाम बदलकर कृष्‍णा रख दिया था. कृष्‍णा को एक परिवार गोद ले लेता है लेकिन उनके इरादे ठीक नहीं थे. कार्तिक और नायरा भी इन‍के चंगुल में फंस गए थे, जिन्‍हें छुड़ाने में कृष्‍णा ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्‍होंने कृष्‍णा को गोद लेने का फैसला किया.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version