Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! कृष्‍णा का फोन आने के बाद कार्तिक लापता, इस डर से बेचैन नायरा

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert big twist kartik is missing pregnant naira restless upcoming episode bud: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कार्तिक को कृष्‍णा का फोन आने के बाद वह उससे मिलने और उसे खतरे से बचाने के लिए बेचैन हो जाता है. वह कृष्णा को बचाने के लिए नायरा से जल्‍द वापस आने का वादा कर निकल जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 6:01 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कार्तिक को कृष्‍णा का फोन आने के बाद वह उससे मिलने और उसे खतरे से बचाने के लिए बेचैन हो जाता है. वह कृष्णा को बचाने के लिए नायरा से जल्‍द वापस आने का वादा कर निकल जाता है.

नायरा चिंतित है और नहीं चाहती कि कार्तिक उससे दूर जाए. वह डरी हुई है कि उसका बुरा सपना सच हो जाएगा. वह कृष्णा के बारे में भी चिंतित है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा की गोदभराई के बाद कार्तिक लापता हो गया है. नायरा अपने कार्तिक की तलाश करना चाहती है, लेकिन प्रेग्‍नेंसी और कोरोना वायरस के कारण वह बाहर नहीं निकल सकती.

बीते दिनों से ही इससे जुड़ा प्रोमो सामने आया था. वीडियो में दिखाया गया था कि गोयनका मेंशन की दीवारों और गेट पर कार्तिक के लापता वाले पोस्‍टर लगे हैं. नायरा गेट के पास खड़ी होकर कार्तिक का इंतजार कर रही है. क्या कार्तिक खतरे में है? कृष्‍णा किस खतरे में हैं ? क्‍या ये आदित्‍य की साजिश है? नायरा इस दर्द को कैसे सहन करेगी? कहानी एक नया मोड़ लेनेवाली है जो वाकई सभी को चौंकानेवाली हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: क्‍या ससुरालवालों के दबाव में आकर लेखक बने आशुतोष राणा? जानें एक्‍टर का जवाब… VIDEO

दूसरी तरफ, नक्ष अपनी कीर्ति अपने घर वापस ले आया है. कीर्ति खुश है कि नक्ष ने उस पर भरोसा किया और उसे गले लगाया. लेकिन घर वापस आने के बाद नक्ष, कीर्ति को बताता है वह उसे इतनी जल्‍दी माफ नहीं कर पायेगा. वह आदित्‍य से क्‍यों सबसे छुप कर मिली. वहीं नायरा इस बात से अंजान है कि नक्ष अभी भी कीर्ति से नाराज है. क्‍या नायरा दोनों के रिश्‍ते को सुधार पायेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि, कीर्ति अपने परिवार को बताती है कि वह उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है कि कृष उसका और कीर्ति का बेटा है. हालांकि कीर्ति बताती है कि कृष, नक्ष और उसका बेटा है. आदित्‍य सिर्फ उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है. नायरा, नक्ष को फोन करती है और उसे एक बार गोयनका मेंशन आने के लिए कहती हैं. इसके बाद अचानक आदित्‍य वहां पहुंच जाता है और कीर्ति से कृष को उसे सौंप देने के लिए कहता है.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version