Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: गीतांजलि की बीमारी का होगा खुलासा, पोद्दार हाउस में आएगी नयी मुसीबत, VIDEO
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में नयी मुसीबत आने वाली है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस बारे में बताया गया है. दूसरी तरफ अभीरा अपनी जमानत होने का इंतजार कर रही है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि कृष, अभीरा को सलाखों के पीछे रखने का ठान लेता है. वह उस तक कोई वकील को पहुंचने नहीं देता. तान्या अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए कृष का साथ देती है. कृष तान्या को आश्वस्त करता है कि अभीरा को जमानत नहीं मिलेगी. दूसरी तरफ अभीरा अपना केस खुद लड़ने का फैसला करती है. तभी अरमान आता है और वह खुद को अभीरा का वकील बताता है. वह अभीर को भरोसा दिलाता है कि वह उसकी बेल करवा देगा. अरमान पूरे विश्वास के साथ कहता है कि वह केस जीत जाएगा.
गीतांजलि को है एक गंभीर बीमारी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार अभी भी अंशुमन की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है. दूसरी तरफ एक बड़ा खुलासा होगा कि गीतांजलि को एक गंभीर बीमारी है. ये चौंकाने वाला सच जानकर पोद्दार परिवार काफी परेशान हो जाएंगे. वहीं, क्या इस बीमारी के बारे में अरमान जानता है और उसने इस वजह से उससे शादी किया. या उसकी इस शादी के पीछे कोई और वजह है. इन सारे राजों से आने वाले एपिसोड में पर्दा हटेगा.
पोद्दार हाउस में होगा बड़ा हादसा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा से उसे जेल से छुड़ाने का वादा करता है. हालांकि लगता है वह अपना वादा निभा नहीं पाएगा. नये प्रोमो के अनुसार अभीरा इस इंतजार में है कि अरमान उसे जेल से बेल दिलवा देगा और उसे बेगुनाह साबित करेगा. तभी पोद्दार हाउस में अचानक एक बड़ा हादसा हो जाता है. हालांकि ये हादसा क्या होगा, इसक बारे में आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. अब देखना होगा अरमान उसे जमानत दिलवा पाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं
