Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अभीरा ने किसिंग सीन करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर स्क्रिप्ट और कहानी की मांग हो तब
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला को दर्शक अभीरा के नाम से ज्यादा जानते है. एक्ट्रेस शो में अरमान की पत्नी और मायरा की मां की भूमिका में है. एक इंटरव्यू में अभीरा ने बताया कि वह किंसिग सीन करने में सहज हैं या नहीं.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा का किरदार समृद्धि शुक्ला निभाती है. एक्ट्रेस एक वकील का रोल निभा रही और वह अक्षरा की बेटी है. समृद्धि की एंट्री शो में चौथे जेनरेशन की कहानी में हुई है. रोहित पुरोहित यानी अरमान संग उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा कि अरमान, अभीरा की जिंदगी में वापस आना चाहता है, लेकिन वह नहीं चाहती. इस बीच एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह ऑन स्क्रीन किसिंग सीन करने में सहज है या नहीं.
किसिंग सीन करने पर क्या बोली समृद्धि शुक्ला?
समृद्धि शुक्ला ने सावी की सवारी से अपनी शुरुआत की थी, जो कलर्स टीवी पर आता था. अब वह राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मुख्य भूमिका निभा रही है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह किंसिग सीन करने में सहज हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ”हां, मैं तैयार हूं, अगर स्क्रिप्ट की मांग हो और ये कहानी के लिए जरूरी हो तब.”
समृद्धि शुक्ला हैं एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट
समृद्धि शुक्ला ने एक्टिंग की दुनिया में कद रखने से पहले 11 साल तक बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट काम किया. उन्होंने कई किरदारों और एनिमेटेड फिल्मों में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिटिल सिंघम और गोलमाल जूनियर एनिमेटेड सीरीज के लिए आवाज दी है. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के हिंदी वर्जन में आवाज दी है, जिसमें ब्यूटी एंड द बीस्ट में एम्मा वॉटसन और अ फैमिली अफेयर में जॉय किंग शामिल है. इंस्टाग्राम पर समृद्धि को 651K फॉलोअर्स है और वह 1,446 लोगों को फॉलो करती है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप से पहले गीतांजलि की इस तरह होगी मौत, कावेरी कहेगी- भगवान ने उसके कर्मों की सजा दी
