Year Ender 2025: ड्रामा, रियलिटी और कॉमेडी से भरपूर इन टीवी शोज ने बनाया इस साल को बनाया एंटरटेनमेंट से भरपूर 

Year Ender 2025: साल 2025 टीवी इंडस्ट्री के लिए यादगार रहा. एक तरफ जहां कई शोज आए और बंद भी हो गए, वहीं कुछ ने पूरे साल दर्शकों का दिल जीता. ड्रामा, रियलिटी, कॉमेडी और कुकिंग जैसे हर जॉनर के टॉप टीवी शोज ने TRP चार्ट पर राज किया. इसी बीच आइए उन टॉप टीवी शोज पर एक नजर डालें.

By Shreya Sharma | December 16, 2025 3:20 PM

Year Ender 2025: साल 2025 अब खत्म होने वाला है और दर्शक नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा. जहां कई नए शोज आए, वहीं कुछ जल्दी ही बंद भी हो गए. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे टीवी शोज रहे, जिन्होंने न सिर्फ TRP चार्ट पर पकड़ बनाए रखी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली. ड्रामा, रियलिटी, कॉमेडी और कुकिंग जैसे हर जॉनर में कुछ शोज ऐसे रहे, जो पूरे साल चर्चा में रहे. तो आइए नजर डालते हैं साल 2025 के टॉप टीवी शोज पर, जिन्होंने इस साल दर्शकों को बोर नहीं होने दिया.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ एक बार फिर इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहा. राजन शाही के प्रोडक्शन में बना यह शो हर हफ्ते TRP चार्ट में टॉप पर बना रहा. तेज रफ्तार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और दमदार एक्टिंग की वजह से अनुपमा हर उम्र के दर्शकों से जुड़ा रहा. 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

स्मृति ईरानी की वापसी ने छोटे पर्दे पर जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एकता कपूर ने पुराने क्लासिक शो को नए जमाने के रंग में पेश किया. तुलसी विरानी की वापसी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 

बिग बॉस 19

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ साल के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में शामिल रहा. कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयां, दोस्ती, इमोशंस और ट्विस्ट्स ने दर्शकों को बांधे रखा. इस सीजन के विनर गौरव खन्ना बने, जिन्होंने अपनी स्ट्रेटेजी और पर्सनैलिटी से फैंस का दिल जीत लिया. 

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ

भारत का पहला सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया. फराह खान की होस्टिंग और शेफ विकास खन्ना व रणवीर की जजिंग ने शो को खास बना दिया. इस शो के विनर भी गौरव खन्ना रहे, जिन्होंने अपनी कुकिंग स्किल्स से सबको चौंका दिया.

लाफ्टर शेफ्स

कलर्स टीवी का ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक अलग ही कॉन्सेप्ट के साथ सामने आया, जिसमें कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया. सेलेब्रिटीज की मस्ती और मजेदार टास्क्स ने शो को काफी पॉपुलर बना दिया. दर्शकों के प्यार की वजह से इसका तीसरा सीजन भी ऑन-एयर हो चुका है.

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का फैमिली ड्रामा ‘उड़ने की आशा’ भी इस साल दर्शकों की पसंद बना रहा. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा की जोड़ी ने शो को मजबूत बनाया. हल्की-फुल्की कॉमेडी, इमोशनल सीन्स और ट्विस्ट्स के चलते यह शो घर-घर में पसंद किया गया.

राइज एंड फॉल

अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ भी 2025 में खूब चर्चा में रहा. हालांकि यह ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ था, लेकिन इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अर्जुन बिजलानी ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की और कई कंटेस्टेंट्स को इस शो से नई पहचान मिली.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

भारतीय टीवी का सबसे लंबा चलने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2025 में भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा. दिलीप जोशी के जेठालाल किरदार की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. यह शो कई बार TRP टॉप 5 में शामिल रहा.

तुम से तुम तक

शरद केलकर की वापसी वाला शो ‘तुम से तुम तक’ धीरे-धीरे दर्शकों का फेवरेट बन गया. इसकी कहानी और केलकर की दमदार मौजूदगी ने शो को मजबूती दी. जी टीवी का यह शो 2025 में तेजी से पॉपुलर हुआ.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 12: वीकडे पर भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की रफ्तार, 12 दिनों में ही 400 करोड़ी क्लब के पहुंची पास, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 15-21 December: रोमांस से हंसी के ठहाकों तक, दिसंबर का ये हफ्ता होगा आपके लिए खास, देखना न भूलें ये फिल्में-सीरीज

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 4: ‘अखंडा 2’ की कमाई में आई गिरावट, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा रही जलवा, देखें कलेक्शन