Bigg Boss 19: कौन है तान्या मित्तल? सादगी और ग्लैमर से लगाएंगी बिग बॉस के घर में खूबसूरती का तड़का
Bigg Boss 19: ग्वालियर की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल शो में कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं. जानें उनकी लाइफस्टाइल, करियर और वायरल कहानियां
Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को प्रीमियर होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे हैं. इस शो का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं और यह जानने के लिए बेहद इच्छुक हैं कि नए सीजन में कौन-कौन से चेहरे नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब एक नाम सामने आ रहा है, जिसने महाकुंभ के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी. इनका नाम तान्या मित्तल है, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. ऐसे में अगर आप इनके बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो आइए विस्तार से आपको पूरी डिटेल देते हैं.
कौन हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल?
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर और मॉडल हैं. वो अपने ब्रांड “Handmade With Love by Tanya” के जरिए हैंडबैग, हैंडकफ्स और साड़ियां डिजाइन करती हैं. मॉडलिंग के बाद उन्होंने बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखा और सोशल मीडिया पर अपने काम को प्रमोट करके पहचान बनाई.
सोशल मीडिया पर छाईं
तान्या ने साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता था और लेबनान में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा भी रही थीं. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर चुकीं तान्या आज सोशल मीडिया पर बड़ा नाम हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने अपना पॉडकास्ट भी लॉन्च किया है, जहां वो अपने फॉलोअर्स के साथ आध्यात्मिक कहानियां शेयर करती हैं.
महाकुंभ से मिली थी पहचान
तान्या मित्तल पहली बार तब चर्चा में आईं जब महाकुंभ में हुए हादसे के दौरान उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया. मौनी अमावस्या पर भगदड़ की स्थिति में तान्या ने लोगों को पानी पिलाकर जान बचाने की कोशिश की थी. रोते हुए शेयर किया गया उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और तभी से तान्या सुर्खियों में आ गई थीं.
अब तान्या अपनी सादगी और ग्लैमर के अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ बिग बॉस 19 के घर में एंटरटेनमेंट का नया तड़का लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
