Kapil Sharma के शो में जब अमिताभ बच्चन ने किया था 'चंदू' के साथ प्रैंक, रो गये थे एक्टर, देखें VIDEO

Amitabh Bachchan prank video: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के साथ प्रैंक किया था. वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में राजू का किरदार निभाते थे.

Amitabh Bachchan prank video : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के साथ प्रैंक किया था. वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में राजू का किरदार निभाते थे. साल 2014 में अमिताभ बच्चन शो में बोमन ईरानी के साथ भूतनाथ रिटर्न्स को प्रमोट करने आये थे. यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस को अमिताभ बच्चन का रिएक्शन बेहद पसंद आ रहा है.

इस एपिसोड में राजू बने चंदन प्रभाकर, बिग बी के सामने चाय लेकर आते हैं. अमिताभ कहते हैं कि उन्होंने 10-12 साल पहले चाय पीना छोड़ दिया था. जब चंदन और कपिल मजाक करते हैं तो अमिताभ शो छोड़कर जाने लगते हैं. चंदन उनके पीछे दौड़ते हुए कहते हैं कि, “कहां जा रहे हैं सर?” कपिल भी पूछते हैं “क्या हुआ सर?” अमिताभ जवाब देते हैं कि वो ये शो छोड़ना चाहेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=CWN8NJLDvTM

अमिताभ कहते हैं, “अजीब तरीके से बात कर रहे हैं मुझसे, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है. वो तू तू कहके बात कर रहे हैं. चंदन कहते हैं सॉरी सर ये मेरा किरदार है. वहीं अमिताभ कहते हैं कि किरदार तो हम भी निभाते हैं लेकिन शो में गेस्ट आते हैं उनसे रिस्पेक्ट से बात करनी चाहिए. वहीं चंदन उनके पैर पकड़कर रोकने की कोशिश करते हैं. वो रुआंसे नजर आते हैं. जिसे देखकर कपिल की हंसी छूट जाती है.

Also Read: Taarak Mehta की सुनैना फौजदार ने इस बिजनेसमैन को किया था डेट, PHOTOS

वहीं अमिताभ बच्चन ठहाका लगाते हुए आकर सोफे पर बैठ जाते हैं, जिसे देखकर चंदन प्रभाकर हैरान रह जाते हैं. वहीं बिग बी उठकर राजू की लायी हुई चाय पीते हैं और कहते हैं कि मैंने 10-12 सालों से चाय छोड़ रखी है लेकिन सिर्फ आपके लिए एक घूंट पी लेता हूं. वहीं चंदन की आंखों में आंसू थे और वो हैरान होकर सभी को देख रहे थे.

गौरतलब है कि, कपिल का शो द कपिल शर्मा शो शनिवार से सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. पहले एपिसोड में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया – अजय देवगन, नोरा फतेही, पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क और शरद केलकर के कलाकार दिखाई देंगे. रविवार को दूसरे एपिसोड में, बेलबॉटम के कलाकार अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और निर्माता जैकी भगनानी को अतिथि के रूप में दिखाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >